इटावा*जिलाधिकारी ने चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया*
*इटावा* विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल तक ले जाने,वापस लाने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले छोटे,बड़े वाहनों को अलग अलग खड़े किये जाने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने,पोलिंग पोर्टियों के लिए स्थान निर्धारित कर टेन्ट आदि की व्यवस्था कियेे जाने, पोलिंग पार्टियों की बसों की रवानगी हेतु सड़क खाली रखे जाने के निर्देश दिये।
*यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने मण्डी परिषद के निरीक्षण के दौरान दिये।* उन्होंने मण्डी पहुंचकर छोटे,बड़े वाहनों की आवश्यकता एवं मण्डी में उन्हें खड़ा करने के लिए स्थान की जानकारी करने पर पाया कि मण्डी परिषद में वाहनों के खड़ा होने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।निर्वाचन में प्रयोग में लाये जाने वालें बड़े वाहनों के खड़ा होने के स्थान का भी अवलोकन किया।उन्होंने अवलोकन करने पर वाहनों के खड़ा होने एवं रवानगी के लिए पर्याप्त स्थान पाये जाने पर पोलिंग पार्टियां मण्डी परिषद से ही मतदान केन्द्रों के रवाना होने को कहा। *उन्होंने* कहा कि तीनों विधान सभाओं हेतु अलग अलग वाहनों की पार्किंग हेतु स्थान निर्धारित किया जाये।प्रत्येक विधान सभा में प्रयोग में लाये जाने वाले वाहन मण्डी परिषद में अलग अलग लाइन से इस प्रकार खड़े किये जाएं कि यदि किसी वाहन की पोलिंग पार्टी बस पहले पहुंच जाये तो वह बस आसानी से निकल कर अपने गन्तब्य स्थान के लिए जा सके इसका ध्यान रखा जाये ताकि किसी पोलिंग पार्टी को जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो साथ ही उन्होंने कहा कि विधान सभावार मण्डी परिसर में बैरीकेटिंग करायी जाये।
*इस अवसर पर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे