Saturday , November 23 2024

मैनपुरी में हुई बी एस पी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की चुनावी जनसभा

 

 

मैनपुरी में हुई सतीश चंद्र मिश्रा की चुनावी जनसभा

प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जहां दोबारा आने की कोशिश सरकार में कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी भी पूरी जद्दोजहद और ताकत के साथ दोबारा प्रदेश में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है वहीं बात करेंगे बहुजन समाजवादी पार्टी की तो बहुजन समाजवादी पार्टी भी दोबारा प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने के लिए जद्दोजहद करती नजर आ रही है
बात करेंगे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तो अभी तक पूरे प्रदेश में 2 चरणों की मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है वहीं तीसरे चरण के लिए आगामी 20 तारीख को वोटिंग होनी है इसी क्रम में बात करेंगे मैनपुरी की तो आज मैनपुरी में बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मैनपुरी पहुंचे थे यहां पहुंचने के बाद उनका चारों विधानसभा के प्रत्याशियों ने प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया वहीं उन्होंने मंच पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना बोला और कहा यह दोनों ही पार्टी समानांतर विचारधारा वाली पार्टियां हैं उन्होंने मंच से बहन मायावती के पक्ष में मतदान करने की अपील मैनपुरी की जनता से की और क्या कुछ कहा आप भी सुनिए

वहीं अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्यासी कुलदीप नारायण ने कहा कि इस बार करहल में बीएसपी का प्रत्यासी ही चुनाव जीतेगा क्योंकि दोनों ही प्रत्यासी बाहर के हैं और हमको सर्व समाज का वोट मिल रहा है