Saturday , November 23 2024

आम आदमी पार्टी ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की चुनाव आयोग से की मांग

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद आम आदमी पार्टी  की ओर से ईवीएम  मशीनों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग  को लिखे अपने लेटर में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो फिर ईवीएम मशीनों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुमकिन नहीं होगी.

आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्डा की ओर से चुनाव आयोग को लेटर लिखा गया है. राघव चड्डा ने अपने लेटर में कहा है कि कई उम्मीदवारों ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की है.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि अगर चुनाव आयोग उनकी इन मांगों को स्वीकर कर लेता है तो विधायकों के मन में उठ रहे सभी तरह के सवाल खत्म हो जाएंगे. कई विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने भी लगाए गए हैं.