Saturday , November 23 2024

इटावा डकैत होने की सूचना क्षेत्र में फैलाई गई झूठ पुलिस अलर्ट मूड़ पर*

*डकैत होने की सूचना क्षेत्र में फैलाई गई झूठ पुलिस अलर्ट मूड़ पर*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा।शोले का गब्‍बर हुआ जिंदा, चकरनगर के सुदूर इलाकों में 40 लोगों के होने की फैल रही दहशत, पुलिस की नींद उड़ी। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर लेकिन कहीं से कोई घटना को प्रमाणित करने की बात सामने नहीं आई पुलिस प्रशासन और गृह मंत्रालय के सूत्रों से खबर मिथ्या और भ्रामक बताई जा रही है।

चकरनगर के सुदूर इलाकों में अब भी घूम रहा सशस्त्र डकैतों का गिरोह । कभी दस्यु प्रभावित रहा चकरनगर-बिठौली-भरेह थाना क्षेत्र में डकैतों की झूठी खबर ने दहशत का माहौल कायम कर दिया। लोग खेत खलिहानों में सूर्यास्त के बाद जाना बंद कर दिया। ऐसा माहौल प्रदूषित हुआ कि पुराने घाव लोगों के पुनः हरे हो गए जहां पर दिखाई दे वहां पर बदमाश ही दिखाई दे रहे थे। ऐसे ही सर्वे नदियों के किनारे कर रहे एक युवा और एक महिला को लोगों ने शक के दायरे में पकड़ कर पुलिस के हिरासत में दिया थाना प्रभारी बिठौली ने बताया कि यह मिथ्या खबर है वह लोग पढ़े-लिखे ग्रेजुएट व्यक्ति थे जो नदियों के किनारे सर्वे कर रहे हैं, ना वह बदमाश है और ना उनका कोई बदमाशों से रिश्ता है। इसके बाद कांयछी के एक अध्यापक की पकड़ का समाचार बदमाशों के होने का तस्तीक करने लगा, लेकिन वह भी खबर मिथ्या पाई गई भिंड जनपद के लाइव टुडे पत्रकार आदित्य द्विवेदी ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि मैंने कई ग्रामीणों का वर्जन लिया क्षेत्र में घुमा लेकिन कहीं पर कोई बदमाशों की मुस्तैद खबर नहीं मिली, जहां भी खबर मिली वह सब मिथ्या पाई गई। थाना थानाध्यक्ष भरेह ने बताया कि अध्यापक की पकड़ भी मात्र र्यूमर था क्षेत्र में दहशत फैलाई गई लेकिन घटना सत्य नहीं थी। इसके बाद जब एसपीआरए इटावा से दूरभाष पर हमारे संवाददाता ने जानकारी की तो उन्होंने बताया कि कहीं कोई प्रमाणित समाचार नहीं मिल रहा है जो भी है सब र्यूमर है और हमारी पुलिस चप्पे-चप्पे पर जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है यदि कहीं कोई सत्य प्रमाणित खबर मिलती है तो हमारे जंगल में मुस्तैद थाने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।