रेलवे जीएम को व्यापार मण्डल को सौपा ज्ञापन
9 सूत्रीय ज्ञापन में इटावा के व्यापारीयो एवं जनहित से जुड़ी है मांग
इटावा। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रमोद कुमार एवं डीआरएम मोहित चन्द्रा को इटावा जंक्शन पर बुधवार को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में 9 सूत्रीय ज्ञापन संगठन के पदाधिकारियों ने सौपा। ज्ञापन में कहा गया इटावा जंक्शन हाबड़ा- दिल्ली रूट रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है जिसमे रेल के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियों का संचालन भी होता है।
इसके अंतर्गत रेलवे को रामनगर फाटक गेट नम्बर 28 वी का फ्लाई ओवर का शीघ्र निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इटावा जंक्शन का सौंदर्यीकरण देश के अन्य बड़े रेलवे स्टेशन की तरह किया जाये।
इंदौर भिण्ड इंटरसिटी का रूट इटावा तक बढ़ाया जाए।
ग्वालियर भोपाल एक्सप्रेस का इटावा तक विस्तार किया जाये।
अजमेर जाने के लिये इटावा जंक्शन से सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस का इटावा में ठहराव किया जाये।
बुकिंग काउंटर पर महिलाओं, व्रद्दो एवं दुव्यांगों के लिये अलग से काउंटर खोला जाये।
आगरा इटावा मैनपुरी डीएमयू ट्रेन का विस्तार फरुखाबाद तक किया जाये।
इलेक्ट्रिक रूट लाइन पर मालवाहक एवं यात्री ट्रेन का संचालन किया जाये।
इटावा जनपद के भर्थना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल मे बन्द की गई ट्रेनों का पुनः संचालन किया जाये।
ज्ञापन देने वालो में जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, पावेन्द्र शर्मा, अशोक जाटव, अर्चना कुशवाह, प्रमिला पालीवाल, राजेश पोरवाल, रफत अली खां, आरिफ लाला, जैनुल आब्दीन, अब्दुल अंसारी आदि मौजूद रहे।