Sunday , January 12 2025

इटावा जसवंतनगर कार दुर्घटना में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

*जसवंतनगर कार दुर्घटना में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

इटावा दिनांक 9 मार्च को नगला राठौर के समीप गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी पलट कर रोड के दूसरी ओर जा रही डीसीएम में जा घुसी इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे सभी 10 फोटोग्राफर जोकि फोटोग्राफी के लिए जसवंत नगर से मैनपुरी के लिए एक प्रोग्राम की शूटिंग करने जा रहे थे घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी गंभीर थी की मौके पर ही 6 फोटोग्राफर मौत के मुंह में समा गए और एक फोटोग्राफर ने इलाज के दौरान 1 दिन बाद दम तोड़ा बाकी तीन फोटोग्राफर की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। फोटोग्राफर परिवार में इतना बड़ा हादसा देख जिले के सभी फोटोग्राफर भाई शोक में डूब गए और आज इटावा शहीद स्मारक पर पहुंच कर।

सभी फोटोग्राफर भाइयों और फोटोग्राफर एसोसिएशन इटावा ने हादसे में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों के चित्र पर फूल माला और मोमबत्ती लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी इसी क्रम में ऑल इंडिया फोटोग्राफर एसोसिएशन जिला जालौन ने भी अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर हादसे में प्राण गवाएं फोटोग्राफर परिवार के सदस्यों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।