पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के कुसमरा मार्ग पर ग्राम दूबर के निकट दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने से ग्वालियर-बरेली हाइवे पर तीन घण्टे तक लगा रहा। जिस कारण राखी के त्योहार को लेकर यात्रियों को भारी मुसीवत का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रकों को हाइवे से हटवाया तब जाकर जाम खुल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे कुसमरा वेवर मार्ग पर ग्राम दूवर और अरसारा के बीच मे आमने सामने से निकल रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक बीच हाइवे पर ही खराब हो गए। जिससे यातायात रुक गया और मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। परेशान दुपहिया व चार पहिया वाहनों के चालकों ने लंबी दूरी तय कर अपने वाहनों को निकाला। अन्य वाहन चालक जल्दी पहुचने को लेकर व्याकुल दिखे। जाम में फंसे वाहनों में बैठे यात्री गर्मी के चलते व्याकुल हो उठे। सूचना पर थाना प्रभारी बेगराम कश्यप, चौकी इंचार्ज कुसमरा धर्मेन्द्र कुमार, एसएसआई जेकब फर्नाडीज मय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचे और क्रेन को बुलाकर खड़े ट्रकों को हाइवे से हटवाने का प्रयास शुरू किया। जिसके बाद कड़ी मसक्कत करने पर लगभग 12 बजे जाम खुल सका। जाम खुलते ही परेशान यात्रियों को राहत मिली और अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए।