Saturday , November 23 2024

ओरैया दरोगा की सुनी कलाई पर महिला गार्ड ने बांधी राखी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*अछल्दा* ।औरैया हर बर्ष अगस्त महीने में पड़ने बाली पूर्णमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है यह सावन महीने का सबसे बड़ा पवित्र मानाजाता है इस पर्व पर हर बहन अपने ससुराल से अपने मायके में आकर अपने भाइयो की सूनी कलाई को राखी से बांध कर आरती तिलक व मिठाई खिलाकर अपने भाई बहन के रिश्ते को हमेशा कायम रखने की दुआये करती है ।
इस पवित्र पर्व पर पूरा जिला प्रसासन व पुलिस प्रसासन कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहा है और अपने परिवार की परिवाह न करते हुये अपने देश व महिलाओं की सुरक्षा में लगे हुये रहते है घर की माँ बहन पत्नी को छोड़ कर अपनी ड्यूटी कर रहे है ।ऐसा ही वाक्या औरैया जिले के अछल्दा थाना का है जहाँ पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर औरैया जिले के अछल्दा में तैनात दरोगा शैलेष कुमार पांडेय ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर एक नई मिसाइल कायम की है जो पुलिस बिभाग क्या हर बिभाग के सरकारी कर्मचारियों को इस दरोगा से सीख लेना चाहिये।।आज सुबह दरोगा कस्बे में अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे उसी समय अपनी सूनी कलाई देखा तो बहन की कमी महसूस हो रही थी उसी समय अछल्दा थाना मे तैनात महिला गार्ड नीरज देवी को देखा औऱ कहा क्या तुम मेरी बहन बन सकती हो अगर बहन बन सकती हो तो मेरी कलाई सूनी है मेरी कलाई में पवित्र राखी बांध सकती हो दरोगा की बात सुनकर महिला गार्ड ने दरोगा शैलेष कुमार पांडेय की कलाई में राखी बांध कर अपने दरोगा भाई की लम्भी आयु की कामना करते हुये कहा हर किसी को मुहू बोला भाई नही मिलता भाई बहन का रिस्ता हमेशा पवित्र होता हर सुख दुःख में साथ निभाबे का भरोसा दिया ।दरोगा शैलेष कुमार पांडेय एक अच्छी छबी के व्यक्ति है जिस थाने में रहते उनका व्योहार हमेशा सदैव रहता है सही दिशा सही न्याय दिलाने बाले दरोगा जी की पहली प्राथमिकता हैं
वही इस भाई बहन के पवित्र रिस्तो को देखते हुये पूरे जिले व थाना क्षेत्र कस्वा में दरोगा शैलेष कुमार पांडेय की जगह जगह चर्चा हो रही और अच्छे चरित्र और कार्यशैली को देखते हुये पुलिस बिभाग में एक नई किरण नई मिसाइल कायम की है इस मौके पर अछल्दा थाना में तैनात बरिष्ट उपनिरीक्षक भगीरथ सिंह ,उपनिरीक्षक, संदीप कुमार जादौन ,हेड कांस्टेबल रामनरेश दुवेदी ,कॉन्स्टेबल विपेंन्द गुजर्र, कॉन्स्टेबल ,देव शर्मा कॉन्स्टेबल, वीरपाल ,सहित पूरे स्टाप ने सहरानीय कार्य की बधाई दी