Tuesday , October 29 2024

इटावा आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

*आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

*आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

-दो साल पहले लगा था शिलान्यासी पत्थर
-शिलान्यासी पत्थर दस बजे रात्रि को लगाया गया था
-आखिर चुनाव के समय एक टाली ईट क्यों डाली गई ठेकेदार के द्वारा
-कई बार जन शिकायतों के बाद क्यों नहीं हो रही कार्यबाही

चकरनगर/इटावा। पथर्रा पंचायत के मजरा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग लंबाई करीब 1 किलोमीटर व गणेशपुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग की लम्बाई एक किलोमीटर है। जो जिला पंचायत के द्वारा मंजूर की गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा बनबाया जाना था जो दो साल पहले मंजूर हुई थी आखिर कार चुनाव से दस दिन पहले ठेकेदार ने एक टाली ईंट डलवा कर ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी आब गाँव बालो की मांग है इस की जांच की जाए और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराया जाए।

ग्रामवासी श्री सुंदर सिंह राजावत सुखपाल सिंह ,गुन सिंह,राजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, शिवम् सिंह, राजाराम निषाद, मुननीलाल, शिवराम, संजय, आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव वाह अपर मुख्य अधिकारी इटावा से मांग की है कि दोनों संपर्क मार्गों को जनहित में यथाशीघ्र बनवाया जाए वरना गांव के लोग धरना करने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्ट: डॉक्टर एस बी एस चौहान

-दो साल पहले लगा था शिलान्यासी पत्थर
-शिलान्यासी पत्थर दस बजे रात्रि को लगाया गया था
-आखिर चुनाव के समय एक टाली ईट क्यों डाली गई ठेकेदार के द्वारा
-कई बार जन शिकायतों के बाद क्यों नहीं हो रही कार्यबाही

चकरनगर/इटावा। पथर्रा पंचायत के मजरा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग लंबाई करीब 1 किलोमीटर व गणेशपुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग की लम्बाई एक किलोमीटर है। जो जिला पंचायत के द्वारा मंजूर की गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा बनबाया जाना था जो दो साल पहले मंजूर हुई थी आखिर कार चुनाव से दस दिन पहले ठेकेदार ने एक टाली ईंट डलवा कर ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी आब गाँव बालो की मांग है इस की जांच की जाए और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराया जाए।

ग्रामवासी श्री सुंदर सिंह राजावत सुखपाल सिंह ,गुन सिंह,राजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, शिवम् सिंह, राजाराम निषाद, मुननीलाल, शिवराम, संजय, आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव वाह अपर मुख्य अधिकारी इटावा से मांग की है कि दोनों संपर्क मार्गों को जनहित में यथाशीघ्र बनवाया जाए वरना गांव के लोग धरना करने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्ट: डॉक्टर एस बी एस चौहान