प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। यादव महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान ओबीसी जनगणना कराये जाने की मांग को लेकर आज यादव महासभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिराम राजपूत को ज्ञापन सौंपा। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ओबीसी की जातीय जनगणना कराये और उसे राष्ट्रीय जनगणना 2021 में शामिल करें।
उन्होने कहा कि जातीय जनगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की किस जाति की कितनी संख्या है। इसके बाद जिसकी जितनी भागेदारी हो उसको शासन सत्ता में उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों को नहीं सुना तो समाज के लोग गाँव गाँव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे और पोस्टकार्ड के माध्यम से ओबीसी समाज के लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपने के बाद यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।