Saturday , November 23 2024

लाउडस्पीकर विवाद में हुई शिवपाल यादव की एंट्री पूछा-“अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है ?”

देशभर में लाउडस्पीकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर अब राजनिति भी शुरू हो गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा विधायक ने कहा कि बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

बता दें कि देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद गरमा गया है. महाराष्ट्र से चलकर लाउडस्पीकर विवाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश पहुंचा. यहां पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए और बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के आदेश दिए. 23 अप्रैल को इस संबंध में आदेश का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया.