Saturday , November 23 2024

भरथना में अलविदा की नमाज शांति से सम्पन्न सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

*अलविदा जुमा नमाज में मांगी गई अमन चैन की दुआ*

● भरथना में अलविदा की नमाज में सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम,

● पालिका प्रशासन ने मुस्लिम बस्ती,सभी मस्जिदों पर कराई विशेष साफ सफाई,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की सभी बड़ी,छोटी जामा मस्जिदों में सैकड़ो रोजेदारों और मुस्लिम बंधुओ ने अलविदा जुमा की नमाज में देश दुनियां के लिए अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी है।
आपको बतादें भरथना ग्रामीण क्षेत्र की सभी बड़ी,छोड़ी मस्जिदों सहित नगर की दोनों छोटी-बड़ी जामा मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर सवा 1 बजे व 2 बजे प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बक की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा अलविदा जुमा की नमाज में सैकड़ो रोजेदार और मुस्लिम बंधुओं ने देश दुनिया मे अमन चैन रहे के लिए दुआ मांगी है।
नगर के मोहल्ला सरांय में स्थापित छोटी जामा मस्जिद में दोपहर सवा 1 बजे मौलाना मुज्जफर हुसैन ने अलविदा जुमा की नमाज अता कराई है वहीं नगर के जवाहर रोड स्थित बड़ी जामा मस्जिद में मौलाना मोहम्मद फईम रजा ने दोपहर 2 बजे अलविदा जुमा की नमाज अता कराई है।


अलविदा जुमा की नमाज से पूर्व भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस
क्षेत्राधिकारी साधूराम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के एल पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ सभी मस्जिदों पर पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
जबकि भरथना के एसडीएम विजय शंकर के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने मुस्लिम बस्तियों और सभी मस्जिदों के आस-पास विशेष साफ सफाई के साथ कलई व कीटनाशक छिड़काव कराने के साथ पेयजल हेतु पानी के टैंकरों को खड़ा कराया।
अलविदा जुमा की नमाज में मुन्ना फरीदी,मोहम्मद हनीफ फारुखी,हाजी हारून मुसानी,क्यामुदिन अल्वी,गौस मोहम्मद सुक्खी फारुखी,सभासद निहलुदीन,मूसान अली शानू,सैय्यद साकिर अली, असरत अब्बासी,रहीस वारसी अन्ना,जुल्फकार खान,अरबाज भाई,अब्दुल रहमान,मुयुनिदिन,इमरान खान,कपिल उर्फ लारा,अशफाक सिद्दिकी, जावेद वारसी,गंगाराम सहित सैकड़ो मुस्लिम बंधुओं ने देश दुनियां के लिए अमन चैन की दुआ मांगी है।