Sunday , November 24 2024

औरैया,फफूंद थाने के मालखाने मे अवैध जमा शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया गया नष्ट।*

*औरैया, लाखों रुपए की अवैध शराब कराई गई नष्ट*

*फफूंद थाने के मालखाने मे अवैध जमा शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया गया नष्ट।*

*थाना प्रभारी ललित कुमारी के द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर अवैध शराब को कराया गया नष्ट।*

*फफूंद,औरैया।* शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना फफूंद में काफी दिनों से जमा माल विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद देशी एवं विदेशी शराब की कुल अभियोग 447 व माल 6,661 लीटर अवैध शराब को अभिलेखीकरण करते हुए माननीय उच्च न्यायालय सेनिस्तारण कराते हुए मलखाने में अवैध जमा शराब को नष्ट कराए जाने हेतु रविवार को औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी ललित कुमारी द्वारा थाना फफूंद के माल खाने में जमा माल मुकदमदती शराब का निस्तारण कराया गया व जेसीबी मशीन द्वारा थाना परिसर में गहरा गड्ढा खोदकर अवैध शराब को नष्ट कराया गया
जो शराब नष्ट करायी गई जिसकी कीमत लाखो रुपये आँकी गई है।इस मौके पर , एस, एस, आई,सुखराम सिंह हेड कांस्टेबल इरफान, थाना प्रभारी निरीक्षक के सशक्त हमराही रोहित कुमार सहित थाना।पुलिस फोर्स मौजूद ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता