नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद एसएसपी द्वारा बुलाई गयी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की वैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष वी.एस. गुप्ता के नेतृत्व में जनपद से व्यापारियों ने भाग लिया।
वैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद में व्यापारियों के साथ हो रही,छिनैती,जेबकटी, जैसी घटनाओं पर अंकुश किस तरीके से लगाया जा सकता है उस पर चर्चा की गई! कहा कि शहर में चलने वाले E, रिक्शे में बाहर से आने वाले व्यापारियो की जेब काटने की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत हैं। हाल ही में वाराणसी के व्यापारी की 2 लाख रुपये की जेब काट कर अपराधी भाग गए उसको पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है
व्यापारियों ने मांग की कि हर ऐसे वाहन पर मालिक का नाम और मोबाइल नंबर ,गाड़ी/वाहन संख्या , और चालक का नाम की अनिवार्यता सुनिशित की जानी चाहिए।
पुलिश के सिपाहियों की जहां तैनाती है वहा वह मोबाइल पर गेम खेलते है।
जिसको पर किसी अधिकारी का ध्यान नही है
*उन्होंने 2 लाख की जेबकटी को गम्भीरता से लेने की मांग की।*
वैठक में महामंत्री रितेश अग्रवाल,सोमदत्त गुप्ता,विजय टाइगर,सामर्थ गौलस, मनोज हैदराबादी,प्रशान्त माहेश्वरी,राहुल कुमार,जसराना से दीपक गुप्ता,NV शिवहरे, उमा शंकर गुप्ता,आदि व्यापारी नेताओ ने भाग लिया।