Monday , October 28 2024

भर्थना, श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत

*परीक्षित की करेण्ट लगने से मौके पर हुई मौत*

● धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक की देवी-देवताओं ने नही की कोई मदद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच घर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व भण्डारा की तैयारियों में उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया। जब कार्यक्रम के आयोजक और श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्राम बेलाहार सरावा में आयोजक लायक सिंह गहलवार उर्फ गुड्डू 48 वर्ष पुत्र सोवरन सिंह के द्वारा विगत 16 मई को राम जानकी मन्दिर में देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ 20 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिसका शुभारम्भ बीती 16 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व 20 मई को विधिवत कलश यात्रा के साथ हुआ था। आयोजक लायक सिंह भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की भूमिका भी निभा रहे थे। विगत 23 मई की रात्रि करीब 11 बजे भागवत पाण्डाल में घरेलू कार्य करने के दौरान अचानक विद्युत करेण्ट की चपेट में आ गये। जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक लायक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक घटित हुई दुखद घटना से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व आगामी 27 मई को आयोजित होने बाले भव्य भण्डारा आदि की तैयारियों में घर परिवार व मौजूद रिश्तेदारों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया वहीं पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक दो पुत्र प्रत्यूष उर्फ गोलू 25 बर्ष व हर्ष 18 बर्ष व एक पुत्री कु०विजय लक्ष्मी 16 बर्ष, पत्नी अनिता देवी,माँ जय देवी को रोता विलखता छोड़ गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट