आज अल्पसंख्यक विभाग की एक अति आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर आहूत की गई तथा शहर काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक पुरबिया टोला पजाबा वाँर्ड में सम्पन्न् हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर मंडल प्रभारी तथा स्टेट काँर्डिनेटर अखलाक अहमद डेवि मौजूद रहे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए अखलाक अहमद डेविड ने कहा कि आज अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँँग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है और जो पार्टियां केवल वोट लेने का कार्य कर रही थीं उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है। इसी को लेकर आगामी 6 सितम्बर को काँँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा लखनऊ में परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी मौजूद रहेंगे वहां अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर इमरान प्रतापगढ़ी जी का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। उन्होंने जिले तथा शहर के सभी पदाधिकारीगणों से आह्वाहन किया कि ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाऐं। इसके बाद पूर्व शहर अध्यक्ष जुग्गन कुरैशी तथा पूर्व सभासद सलमा बेगम के पति की मृत्यु होने पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद कुरैशी, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष साजिद अली, रफत अली खान, सरवर अली, आमिर खान,कमला वर्मा,सरवरी बेगम,फरहान खान, आनंद वर्मा,राशिद अली, साहिद अली, अब्दुल जब्बार, मो. अनीश, हसन कमाल, साहिबे आलम, मेहरउद्दीन, मो. अकील, अजमल कुरैशी, बब्लू राईन, अशरफ रंगरेज, शाहिद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।