Monday , October 28 2024

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें उन्होंने अध्यादेश के तहत कठोर कानून की माँग की साथ ही कहा कि टेलर कन्हैयालाल की ISIS के तर्ज पर नृशंस हत्या से सिर्फ राजस्थान ही नही दहला है बल्कि सम्पूर्ण विश्व मे मानवता कराह उठी है यह कोई पहला जघन्य अपराध नही जो मुस्लिम आतंकवादी द्वारा किया गया हो इससे पहले भी कई हिन्दूवादी नेताओ की नृशंस हत्या हो चुकी परंतु आज तक उनको मृत्यु दंड की सजा नही मिल सकी। हाल ही में हमारे देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि हमारे देश के वर्तमान हालात और उदयपुर घटना की जिम्मेदार नूपुर शर्मा है हम उनकी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का सम्मान करते है परंतु हम आम नागरिक की अभिव्यक्ति है कि कन्हैयालाल की हत्या का असली गुनहगार नूपुर शर्मा नही बल्कि हमारे देश का लचीला कानून है क्योंकि ऐसा जघन्य अपराध जिससे पूरा विश्व दहल गया हो परंतु हत्या करने वालो के दिल में जरा सा भी कानून का भय नही है। उन्होंने वीडियो वायरल करके देश के यशस्वी जनप्रिय प्रधानमंत्री जी की भी हत्या करने की धमकी देकर देश के कानून को ललकारा है इसलिए हम सभी सभ्य समाज के लोग गृहमंत्री से माँग करते है कि वो सभी लोग जो ऐसे जघन्य अपराध में साथ होते है या मदद करते है उन सभी को अध्यादेश के तहत कठोर कानून बनाकर सार्वजनिक मृत्यु दंड दिया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृति करने का दुःसाहस कोई भी न कर सके,साथ ही ऐसे आतंकवाद को जन्म देने वाले कट्टर इस्लामिक संघटनो पर पूर्णताः प्रतिबंध लगाया जाए जो देश में धर्म के नाम पर भारत की अखंडता व सम्प्रभुता को भंग करने का प्रयास लगातार करते रहते है।