टंडियावा (हरदोई) । इटौली पावर हाउस की काली करतूत आज भी बरकरार है कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोगों के घरों में अंधेरे में ही झांकियां बनी हैं और पावर हाउस के कर्मचारियों के द्वारा अंधेरा कायम रहे का राग आज भी अलापा गया दिन से लेकर पूरी रात लाइट नहीं दी गई है, लोगों की कैसे झांकियां बनी कैसे जन्माष्टमी मनाई गयी कितना लोगों को कष्ट उठाना पड़ा है यह तो कृष्ण भक्त ही जानते हैं,अनिलकुमार, वी के जैसे लाइनमैनो का साम्राज्य चलते जपरा सहित सैकड़ों गांवो को विशेष रूप से हर त्योहारों लगभग अंधेरे मे मनाना इस पावर हाउस का तकिया कलाम बन गया है ।
लेकिन इस विभाग के नकारा लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इतना ही नही इन लोगो को तो ईश्वर का भी भय नहीं है ।
इन लोगों की माने तो इनका मुख्य रूप से कहना है कि 33 के वी लाईन बैठ गई है, तो कही पर ट्रांसफार्मर चढ़ाया जा रहा है, या तो कहीं पर लाइन जोड़ी जा रही है यह सारा कार्य पूरा पावर हाउस बन्द कर के किया जाता हैं ।
इसके अलावा कहीं तूफान आ रहा है तब कहेगे जब जरा भी हवा नहीं चलेगी, और फिर भी ये लोग बहानेबाजी करने में चूकते नहीं है, सरकार कितने भी दावा करे त्योहारों में बिजली भरपूर मिलेगी, मगर इस पावर हाउस के लाइनमैनो पर तो लोगों को परेशान करने का ऐसा शौक चढ़ चुका है ! आज बहुत बड़ा त्यौहार घर-घर उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन इस विभाग को काला दिवस दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते अंधेरे में ही जन्माष्टमी मनाने पर मजबूर हुए हैं भक्त ।