*इटावा।सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने बताया कि असंगठित कामगारों एव अंतराज्यीय प्रवासी कामगारों का पंजीयन ई.-श्रम पोर्टल पर कराने के लिये श्रम विभाग द्वारा 29, 30 व 31 अगस्त को सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।असंगठित कामगार एव अंतराज्यीय प्रवासी कामगार अपने साथ आवश्यक रूप से अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक एवं मोबाइल फोन साथ लाकर अपना ई.-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।*
*उन्होंने बताया कि सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर लगाये जा रहे इन कैंप के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारो का ई.-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि अभी भी कई निर्माण श्रमिकों के पास ई.-श्रम कार्ड नहीं है इस कारण उनको कई सारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।*
*श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृत्व शिशु एव बालिका मदद योजना,कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना,निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना,आवास सहायता योजना,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि योजनाओ का लाभ लेने के लिये सबसे पहले ई.-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।इसके बाद पात्र पाये जाने पर योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सकता है।इस कारण जिन भी निर्माण श्रमिको ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है उक्त कैंप के माध्यम से पंजीकरण कराकर योजनओ का लाभ ले सकते हैं।*