भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे पडौसी गांव के दो पक्षों के 4 लोगों को उस समय हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया जब प्लाट में मिट्टी डाल कर भराव करने का झांसा देकर बुलाये जाने के बाद हुए विवाद और मारपीट पर भरथना पुलिस को मारपीट लूट और अपहरण कर लेजाने की सूचना से पुलिस कंट्रोल को अवगत करा दिया गया। हाँलांकि 112 नम्बर सहित कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया है।
जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर निबासी रविन्द्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह ने ही पडौसी गांव नगला हंसे के दो चाचा भतीजे व एक रिस्तेदार सहित तीन लोगों पर अपने पुत्र देवेन्द्र कुमार 27 व पुत्र के मित्र प्रदीप कुमार 24 पुत्र तिलक सिंह निबासी कुतुकपुर के साथ मारपीट कर उनसे लूटकर पुत्र देवेन्द्र का अपहरण कर लेजाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौपे गये प्रार्थना पत्र में रविन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पडौसी गांव निबासी नामजदों ने अपने एक प्लाट में मिट्टी भराव कराने के नाम पर उसके पुत्र व मित्र को बुलाया और दोनो के साथ जमकर मारपीट करते हुए मित्र प्रदीप की जेब मे रखे 51हजार रुपये लूट लिए जबकि उसके पुत्र देवेन्द्र का अपहरण कर लेगये।
वही पडौसी गांव नगला हंसे मोढ़ादेव निबासी राकेश यादव ने बताया कि उपरोक्त नामजद व्यक्ति उनसे वेवजह रंजिश मानते हैं जिसके चलते उनके द्वारा मारपीट लूट और अपहरण करने जैसा झूटा आरोप लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त नामजद द्वारा उनके घरों में चोरी करने और कुछ दिनों बाद बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से रात्रि के अंधेरे में 4 ट्राली मौरंग चोरी कर लेजाने आदि के सम्बन्ध में भरथना कोतवाली में पहले से अज्ञात चोरों के नाम पूर्व से मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को जब उक्त चोरियों के संबन्ध में कुछ जानकारी हुई जिस पर उपरोक्त नामजद से पूछताछ की जाने लगी इसी बात से खफा होकर मारपीट लूट और अपहरण जैसी झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करते हुए उनके बेटे व नाती सहित एक रिस्तेदार को फर्जी मुकदमा में फसाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि भरथना पुलिस ने घटना की खबर मिलते ही ततपरता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर दोनो पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए दोनो पक्षों से पूछतांछ शुरू करदी है।