दैनिक माधव संदेश किशनी/ मैनपुरी – एसडीओ रजत शुक्ला जी ने आज उपखण्ड कार्यालय किशनी पर सितंबर माह की कार्य योजना हेतु अवर अभियंता,टीजी-2,लाइनमैन व रीडर्स के साथ समीक्षा की जिसमे उन्होने कड़े निर्देश दिये कि बडे वकायेदारो पर प्रभावी कार्यवाही करे 50 हजार से ऊपर के वकायेदारो का कनेक्शन चलता हुआ ना पाया जाये,1 लाख से ऊपर के सभी वकायेदारो का कनेक्शन पीडी कर खण्ड कार्यालय में आरसी हेतु भेजे, पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को प्राथमिक्ता पर चेक करे, मीटर रीडर्स बिलिंग करने के दौरान रजिस्टर में उपभोक्ता का नाम,मोबाइल नम्बर,मीटर नम्बर अवश्य लिखे, बिलिंग के दौरान कोई मीटर खराब हो तो उन्हे सूचित करे/ जिससे कि मीटर बदला जा सके, बीट प्लान के अनुसार ही बिलिंग की जाये, किसी भी उपभोक्ता द्वारा गलत बिल की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिये।
संवेदनशील चोरी वाले क्षेत्र की लिस्ट सौपे जिससे वे स्वयं पुलिस बल क छापेमारी कर सके । वकायेदारो के विरुद्ध विच्छेदन अभियान तेजी से चलाये प्रत्येक लाइनमैन का दिन में दस वकायेदारो के कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित हो, विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतो का प्राथमिक्ता पर निस्तारण करने के निर्देश दिये ।