इटावा।भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत इंद्रिय विकास, थाल सजाओ व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कैलाश यादव के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि यादव के संयोजन में किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाण्ड विद्वान वरिष्ठ साहित्यकार देवेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी माध्यम से दी जाये,परन्तु अपनी भारतीय संस्कृति के अनुसार ही होनी चाहिए।अँग्रेज़ी माध्यम से भले ही शिक्षा दें,परन्तु अँग्रेजियत हावी नहीं होनी चाहिए।इस प्रतियोगिता में लगभग चार दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष अंजू चौधरी,सांस्कृतिक सप्ताह प्रभारी शमीम बेग़म कोषाध्यक्ष मंजू सिंह, सदस्य पंकज कुमार सिंह चौहान,शुचि पाण्डेय व अवधेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।थाल सजाओ प्रतियोगिता में सौम्या ने प्रथम व लक्षिता ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।इन्द्रिय विकास प्रतियोगिता में कुछ अनाज दिखाकर उनके नाम नन्हें मुन्ने बच्चों से जाने गए जिसमें मोहित प्रथम, कृतिका द्वितीय एवं आव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।फैंसी ड्रेस शो में आर्या ने प्रथम गर्विता चौहान ने द्वितीय,महक यादव ने तृतीय एवं अनविका व शौर्य को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।नीर क्षीर विवेकी निर्णायक की भूमिका शिक्षिका श्वेता भदौरिया ने पूर्ण की।कार्यक्रम समापन पर तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।