Sunday , November 24 2024

जैन मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने श्रीजी पर श्रृद्धा से धारे डाली

इटावा।रविवार को शहर में जैन समाज के पांच मंदिरों पर जल धारा कार्यक्रम विधि-विधान के साथ किया गया।गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में समाज के श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

पंसारी टोला जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ पुजारी जुलूस के रूप में बरहीपुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचे, वहां भगवान पार्श्वनाथ व महावीर स्वामी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के बाद धारे डाले।तदोपरान्त जलूस के साथ पीतवस्त्रधारी पुजारी लालपुरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचे पूजा अर्चना के बाद धारे लेकर आये पुजारियों ने दूध, दही,घी,रस एवं जल की धारा भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर डाली।इसके बाद जुलूस कटरा सेवाकली स्थित जैन मंदिर पर पहुंचा वहां भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर धारा डाली गयी।

अंत में करनपुरा स्थित जैन मंदिर में जुलूस पहुंचा,वहां संगीतमय पूजा अर्चना के बाद धारा डाली गई।लालपुरा मंदिर की व्यवस्था मंत्री महेश चन्द्र जैन रपरिया,विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन,अभय जैन,अतिशय जैन,किशोर जैन, अरविन्द पोद्दार,संदीप जैन,सुशील जैन पप्पी सम्भाले थे।