जसवंतनगर(इटावा)। ऑटो स्टैंड पर वाहन पार्किंग शुल्क वसूल कर रहे नगर पालिका कर्मी से ऑटो चालक द्वारा मारपीट करते उसका कैश लूट लिया गया। मामले की तहरीर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए दी गयी है।
दबंग ऑटो चालक कर्मचारी को झांसा देकर अपने ऑटो में बैठाकर अपने गांव अपने घर तक ले गया था और वहां कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया था।
नगर के एनएच 2 चौराहे पर पुल के नीचे नगर पालिका का कर्मचारी सत्येंद्र बाबू पुत्र गंगा सहाय निवासी विचारपुरा, थाना सिविल लाइन इटावा रविवार को सभी ऑटो वाहनो से वाहन पार्किंग शुल्क वसूल रहा था। इसी दौरान एक ऑटो चालक शब्बीर निवासी ग्राम डुड़हा अपने ऑटो में सवारी भरने लगा, जब उससे वाहन पार्किंग शुल्क मांगा, तो उसने कहा कि अभी मेरे पास पैसा नही है।मेरे ऑटो में बैठो, मैं रास्ते मे डुढहा पर चलकर शुल्क चुका दूंगा। वसूली कर्मचारी झांसे में आ गया और ऑटो में बैठ गया। ऑटो चालक ऑटो चलाता उसे ग्राम डुडहा स्थित अपने घर ले गया, जहां कमरे में बंद कर कर्मी से मारपीट की तथा जेब से वाहन पार्किंग शुल्क में वसूले गए 3700 रुपये व सरकारी रसीद बुक संख्या छीन ली। इसके अलावा जेब में रखे उसके अपने नगद 800 रुपये भी छीन लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से बाहर लाया। इसके बाद भाग खड़ा हुआ। पालिका कर्मी बाद में ग्रामीणों की मदद से जसवंतनगर थाना पहुंचा और तहरीर देते हुए दोषी के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, जांचोरांत मामला दर्ज किया जाएगा।