Sunday , November 24 2024

समाधान दिवस में सात फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में ग्राम पंचायत पालीखुर्द के मजरा नगला भगवान निबासी एक प्राइवेट विद्युत कर्मी व किसान की विद्युत करेन्ट से मौत होजाने पर पीड़ित परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।

आपको बतादें भरथना थाना समाधान दिवस में मकान व भूमि से कब्जा हटवाने आदि को लेकर कुल सात फरियादियों ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमे मात्र दो फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का तत्काल मौके पर निस्तारण ही सका है। किया गया। वहीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालीखुर्द के मजरा नगला भगवान निबासी एक प्राइवेट विद्युत कर्मी व किसान की विद्युत करेन्ट लगने से बीते तीन दिन पूर्व हुई दुःखद मौत हो जाने पर पीड़ित परिजनों ने विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।
इसी क्रम में नगला रुन्द्र निबासी दिनेश चंद्र तिवारी ने घर की ओर जाने वाले रास्ते को कब्जेदारों से मुक्त कराये जाने व उनके विरुद्ध कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई गई है जिसपर उपजिलाधिकारी श्री तिवारी ने पुलिस को उक्त कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र के ग्राम भैंसाई निबासी सहदेव सिंह ने ग्राम पंचायत की भूमि की पैमाइश कराने व ग्राम जारपुरा निबासी शिवराज ने नामजद विपक्षियों पर सरकारी नाली को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए सरकारी नाली खुलवाए जाने की गुहार लगाई है।
वहीं क्षेत्र के ग्राम रमायन निबासी विजय नरेश व निर्मला देवी ने अलग-अलग दिए दो प्रार्थना पत्रों में बताया कि उसके खेत की भूमि है पर पशुओं के बांधने का बाड़ा व पशुओं के भूसे का कूप बना हुआ है,जिस पर गांव के ही कुछ नामजदों द्वारा कूड़ा डालकर अबैध रूप से कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है,विरोध करने पर मार पीट गाली गलौज करने पर आमादा होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया है।
वहीं उसी भूमि से जुड़ा उनकी पत्नी के नाम एक मकान है जिसपर नामजद कब्जा किए है जबकि कब्जेदारों का उक्त मकान पर कब्जा करने का कोई हिस्सा नही है। पीड़ित महिला पुरुष के अनुसार उक्त सम्बन्ध में वे पूर्व में भी कई वार प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं,लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नही मिल सका है। जिसपर एसडीएम विजय शंकर तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके मुआयना कर जांच कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के०एल०पटेल, एसआई सत्यपाल सिंह,उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह,नितिन चौधरी के अलावा राजस्व विभाग कर्मी मौजूद रहे।