औरैया।* कबाड़ा बीन रहा एक युवक मंगलवार को अपराहन स्थानीय न्यायालय जिलाजज आवास के सामने खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना के बावजूद काफी देर तक बिजली नहीं काटी गई , जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। पूरे शहर में खुले में ही ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जो हादसे को लगातार दावत दे रहे हैं। विद्युत विभाग मूकदर्शक व तमाशाई बना हुआ है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ सिटी मौके पर पहुंच गये। इसके साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचा दिया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद कानपुर देहात थाना डेरापुर क्षेत्र के ग्राम जिग्नेश निवासी रमेश 35 वर्ष पुत्र राम नारायण जोकि औरैया के मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में अपनी बहन के यहां रहता था। इसके अलावा वह कबाड़ा बीनने का काम करता था। मंगलवार को अपराहन वह फफूँद रोड स्थित न्यायालय के समीप जिलाजज आवास के पास कबाड़ा बीन रहा था। उसी समय वह अचानक हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसके हाथ व पैर बुरी तरह झुलस गये। इस दौरान उसे पड़ा देखकर पास पड़ोस के लोगों ने विद्युत विभाग को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी, लेकिन काफी देर तक 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन को नहीं काटा गया। घटना की जानकारी होने पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके साथ ही सूचना मिलते ही कोतवाल मुकेश सिंह चौहान एवं सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ घटनास्थल पर पहुंच गये और युवक को बेहोशी की हालत में 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में उसके साथ कबाड़ा बीन रहे एक अन्य युवक प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी उपरोक्त ने बताया कि मृतक रमेश उसके मामा का लड़का है, क्योंकि मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में अपनी बहन के यहां रहता है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। आपको बताते चलें कि पूरे शहर में जगह- जगह खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जिसे विद्युत विभाग मूकदर्शक एवं तमाशाई बनकर देखता रहता है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर घटनाओं को दावत दे रहे हैं। फिर भी विद्युत विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है। इस संबंध में जानकारी लेने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कबाड़ी युवक की विद्युत करंट लग जाने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।