Saturday , November 23 2024

आयुष्मान योजना के 22 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

आयुष्मान भारत दिवस समारोह का आयोजन बचत भवन सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रारम्भ किया गया था जिसमें रुपये 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष प्रति परिवार दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का भी आरम्भ किया गया जिसमें भी रुपये 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष प्रति परिवार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान लाभार्थी देश के किसी भी आयुष्मान योजना अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। चिकित्सालय में अपना और अपने परिवार का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपद रायबरेली में योजनान्तर्गत कुल 397689 परिवार आच्छादित हैं जिसमें अब तक 350621 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है शेष लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गाँवों में पंचायत सहायकों, आशा, एवं आयुष्मान मित्रों द्वारा कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली में समस्त राजकीय चिकित्सालय (समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय) आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं इसके अतिरिक्त जनपद के 09 निजी चिकित्सालय भी इस योजना के अंतर्गत आबद्ध हैं। योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में अब तक कुल 15746 लाभार्थियों को उपचार प्रदान किया गया है।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने 22 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 आशोक कुमार नोडल, सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, डी0एस0 अस्थाना सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।