Saturday , November 23 2024

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए प्रमुख चौराहों मार्गो पर सिग्नल व्यवस्था जेब्रा क्रॉसिंग फुटपाथ चिन्हांकन, ब्लैक स्पॉट आदि की व्यवस्था किया जाना है, इसके साथ ही साथ हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन ड्रंकन ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग और लोडिंग मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एसपी सोनकर ने बताया कि जनपद में 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिस पर कार्य कराया जाना है इसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ ने बताया कि 12 ब्लैक स्पॉट पर कार्य कराया जा चुका है 11 जगहों पर भी कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड एक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क करके जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं वहां पर तत्काल ब्लैक स्पॉट चिन्हों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियो तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि बिना हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन शराब पीकर गाड़ी चलाने तेज गति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि बस संचालकों से वार्ता करके कहीं पर प्राइवेट बस स्टॉप के लिए जगह चिन्हित करें बस यूनियन वाले खुद अपनी जमीन बस स्टॉप को दे जो प्राइवेट बस सड़क पर खड़ी मिले तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए जिन विद्यालयों की बसों की आरसी निरस्त की गई है तथा जो विद्यालयों के संचालन के लिए स्कूल बसों को निर्देश जीपीएस आदि लगाए जाने की व्यवस्था की गई है वह सुनिश्चित कराएं अगर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सूची दें जो स्कूल बसों के नियम का पालन न कर रहे हैं तो उन विद्यालयों को नोटिस जारी कराएं, आबादी वाले क्षेत्र में मार्ग प्रकाश रोड सेफ्टी का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग तत्काल कराएं सड़कों पर रंबल स्पीड ब्रेकर साइन बोर्ड लगाए जाएं अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि देवांगना एप्रोच रोड व एयरपोर्ट में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें उप जिलाधिकारी कर्वी व मानिकपुर से कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि चिन्हित कराएं नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कि टेंपो टैक्सी स्टैंड की जगह चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो सड़क सुरक्षा अभियान के लिए शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका माइक्रो प्लान बना कर कार्यक्रम सुनिश्चित कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मऊ शीतला प्रसाद पांडेय, यातायात एसपी सोनकर, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा बस यूनियन, टैक्सी यूनियन, टेंपो यूनियन के संचालक मौजूद रहे।