Monday , October 28 2024

*चकरपुरा गांव में साप्ताहिक यज्ञ भंडारे के साथ हुई संपन्न विभिन्न दलों के नेता, क्षेत्रीय जनता ने की सराहना*

फोटो-चतरपुरा भंडारे में शामिल हुए नेता अधिकारी और जनता

चकरनगर/इटावा,4दिसम्बर।”सुनी कथा रघुनाथ की” भंडारे के दिन लगभग सभी दलों के नेता भोज में शामिल हुए और कार्यक्रम संयोजक उदय भान सिंह डीलर की बेहद धार्मिक प्रवृत्ति को लेकर प्रशंसा भी की गई भंडारे में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने किया ।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चकरपुरा में सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य शीर्षक रहा “सुनो कथा रघुनाथ की” क्षेत्र के आसपासी ग्रामीण विधिवत समय पर पहुंचकर श्री रघुनाथ की कथा को श्रवण कर अपने भाग्य को धन्य समझा। डीलर श्री उदय भान सिंह ने बताया कि इस कथा के प्रेरणा स्रोत हमारे माता पिता और पुरखों का बेहद आशीर्वाद रहा जिसने हमारी उमंग को कम नहीं होने दिया, और साप्ताहिक कार्यक्रम सुनो कथा रघुनाथ की शीर्षक को सानंद पूर्ण कराया। इस कथा में सरस वाचक पंडित लक्ष्मी कांत पांडेय जी, लक्ष्मी नगर बाबरपुर के द्वारा संपन्न हुई। कथा कार्यक्रम के संरक्षक राम रतन सिंह सेंगर के अभूतपूर्व आशीर्वाद और बुजुर्गों के सानिध्य से यह विशाल कार्यक्रम विधि विधान के साथ पूरा हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद और आसपास जनपदीय तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर आकर कथा श्रवण कर आनंद लिया और प्रसाद पाकर डीलर उदय भान सिंह सेंगर की भूरि- भूरि तारीफ की। इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित तमाम अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने जहां एक तरफ कथा का आनंद लिया तो वहीं दूसरी तरफ प्रसादी पाकर इच्छापूर्ति करते हुए डीलर को धन्यवाद दिया।