Thursday , October 24 2024

Editor

संपूर्ण भारत दर्शन का है सपना, जानें कहां से शुरू करें यात्रा और कितने रुपये हों जेब में

भारत एक अत्यंत समृद्ध और विविधता से भरा हुआ देश है, जिसमें विभिन्न भौगोलिक, सांस्कृतिक, और ऐतिहासिक स्थल हैं। भारत दर्शन के लिए यात्रा भौतिक और आध्यात्मिक अनुभव करा सकती है। हालांकि भारत में संपूर्ण दर्शन की योजना बनाना और उसे पूरा करना एक बड़ा कार्य हो सकता है, क्योंकि देश में कई राज्य और शहरों के बीच बहुत सारे पर्यटन स्थलों की विविधताएं मिल जाएंगी। भारत में अनेक प्राचीन और आधुनिक स्थल हैं। संपूर्ण भारत भ्रमण का सपना देखते हैं तो सबसे पहले भारत दर्शन की योजना बनाने से लेकर भ्रमण के दौरान होने वाले व्यय की जानकारी प्राप्त करनी होगी। यहां भारत भ्रमण की शुरुआत करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं।

स्थान का चयन

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई धार्मिक, प्राचीन, ऐतिहासिक, आधुनिक और प्राकृतिक तौर पर विभिन्नताओं वाले स्थल हैं। आपको यह तय करना है कि यात्रा की शुरुआत किस राज्य या क्षेत्र से करना चाहते हैं। जहां आप रहते हैं, उसके सबसे निकटतम शहरों या राज्यों के पर्यटन स्थलों की सैर पहले कर सकते हैं। इसमें वक्त कम लगेगा और खर्च भी कम आ सकता है।

यात्रा की योजना

किसी शहर या राज्य में कौन-कौन से स्थल हैं, जो दर्शनीय योग्य हैं, उनमें से किन स्थलों को आप अपने भारत भ्रमण में शामिल करना चाहते हैं और इन जगहों की सैर में कितना वक्त लग सकता है, या कितने दिन में किसी एक शहर या राज्य के पर्यटन स्थलों को घूमा जा सकता है, इसकी योजना बना लें।

परिवहन

भारत दर्शन के लिए परिवहन की जरूरत होती है। कहां की यात्रा कर रहे हैं, इसके आधार पर किस प्रकार के परिवहन का उपयोग करना है, ये तय कर लें। दूर की यात्रा बजट में करने के लिए ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा साइट सीइंग के लिए स्थानीय परिवहन, बस या प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं। आसपास के शहरों को घूमने के लिए खुद की कार से शॉर्ट टूर प्लान कर सकते हैं।

बजट

घूमने में कितना खर्च आ सकता है, इससे जरूरी ये है कि आप भारत दर्शन के लिए कितना व्यय कर सकते हैं। यात्रा के लिए अपना एक बजट निर्धारित कर लें और उस बजट के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं। जैसे आपके बजट के मुताबिक, प्राइवेट व्हीकल या स्थानीय परिवहन, ट्रेन या फ्लाइट क्या ले सकते हैं। बजट के मुताबिक, 3,4 व 5 स्टार होटल या होम स्टे व धर्मशाला बुक कर सकते हैं। बजट को सावधानीपूर्वक नियंत्रित करें। ट्रांसपोर्ट, आवास, और खानपान की खर्चे को ध्यानपूर्वक बजट के मुताबिक प्लान करें।

माधुरी दीक्षित के पास है ब्लैक आउटफिट का शानदार कलेक्शन, आप भी डालें एक नजर

90 के दशक में धक-धक गर्ल के नाम के मशहूर माधुरी दीक्षित न केवल हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं बल्कि कई सुपरस्टार्स से अधिक फीस लिया करती थीं। उनकी हर फिल्म और हर गाना हिट होता है। एक्ट्रेस के कई गाने तो ऐसे हैं, जिनके बिना आज भी कोई पार्टी और संगीत पूरा नहीं होता।अब जब वो फिल्मों में दिखाई नहीं देती हैं, तब भी उनका जलवा बरकरार है। हर कोई आज भी एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब रहता है। लोग उनकी फिटनेस का राज जानना चाहते हैं। उनके लुक्स को देखकर लड़कियां फैशन टिप्स लेती हैं।

वैसे तो उनपर हर आउटफिट जचता है लेकिन धक-धक गर्ल खासतौर में ब्लैक आउटफिट में बेहद कमाल की लगती हैं। यही वजह है कि उनके पास ब्लैक आउटफिट का बेहद ही शानदार कलेक्शन है। आइए आपको भी एक्ट्रेस के ब्लैक आउटफिट का कलेक्शन दिखाते हैं, ताकि आप भी उनके लुक्स से टिप्स ले सकें।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर आप माधुरी दीक्षित की ड्रेसेस पर नजर डालेंगी तो उनका ये लुक आपको बेहद पसंद आएगा। इस ब्लैक रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में माधुरी कमाल की लग रही हैं। इसपर जो फैदर लगा है, वो इस लुक में चार चांद लगा रहा है।

साड़ी

ब्लैक रंग की साड़ी का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोलता है। माधुरी पर भी ये ब्लैक रंग की शिफॉन साड़ी कमाल की लग रही है। उनकी इस साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत वर्क है, जिस वजह से इसका लुक प्यारा दिख रहा है।

गाउन

धक-धक गर्ल का ये ब्लैक गाउन लुक आपको भी खूबसूरत दिखने में मदद कर सकता है। वैसे तो ये गाउन काफी सिंपल है, लेकिन इसके शोल्डर पर बनी डिजाइन और आगे से स्लिट ने इसे बाकी गाउन से अलग कर दिया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है।

प्लाजो-शर्ट

इस तरह की शर्ट और प्लाजो हर किसी पर काफी जचता है। माधुरी दीक्षित ने ये आउटफिट कैरी करके अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया है। अगर आपको बॉस लेडी लुक पसंद है तो आप भी इस तरह के आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

आजकल महिलाओं के बीच को-ऑर्ड सेट का काफी क्रेज है। ये पहनने में तो आरामदायक होते ही हैं, साथ ही में ये देखने में काफी क्लासी लगते हैं। माधुरी का ये ब्लैक और गोल्डन को-ऑर्ड सेट लुक भी काफी अलग और क्लासी लग रहा है। ऐसे में अगर आप चाहें तो ऑफिस की पार्टी में इसे पहन सकती हैं।

लहंगा

माधुरी के इस लहंगे का ब्लाउज काफी अलग डिजाइन का है। ऐसा हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज देखने में भी काफी अच्छा लगता है। इसके साथ माधुरी ने काफी घेर वाला लहंगा पहना है। अगर आप भी चाहें तो शादी-विवाह के लिए ऐसा ब्लैक रंग का लहंगा खरीद सकती हैं।

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए ब्लू लाइट स्किन ट्रीटमेंट भी जरूरी

आप सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सब कुछ करती हैं, लेकिन क्या आप ब्लू लाइट स्किनकेयर करती हैं? अगर नहीं तो शुरू करें, क्योंकि यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। आज के दौर में जिस तरह आधुनिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, कहीं न कहीं उसका नकारात्मक प्रभाव हमारी जीवन-शैली पर भी पड़ रहा है।

आज के समय में हर कोई ब्लू लाइट की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। जब से कोरोना आया है, तब से लोगों का स्क्रीन टाइम पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। अब लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑफिस में स्क्रीन के सामने अधिक वक्त बिताते हैं। बड़े ही नहीं, छोटे बच्चों को भी इस स्क्रीन की लत लग गई है, जिस कारण आंखों की रोशनी का कम होना या जलन होना स्वाभाविक है, साथ ही यह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत नुकसानदायक है।

क्या है ब्लू लाइट

ब्लू लाइट यानी टीवी, फोन, लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक किरणें, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य, आंखों तथा त्वचा को क्षति पहुंचाती हैं। जिस तरह सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा को नुकसान होता है, उसी तरह ब्लू लाइट से हमारी त्वचा का ऑक्सीडेटिव डैमेज होता है। इन किरणों से हमारी त्वचा समय से पहले बूढ़ी होने लगती है, जिस कारण पिगमेंटेशन, स्किन डिस्कलरेशन, कोलेजन का टूटना, स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

कैसे करें बचाव

जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और ई की भरपूर मात्रा दें, जो कि कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और डाइट के जरिये आसानी से मिल सकती है। वहीं सनस्क्रीन, जो जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड से युक्त होती है, उसका उपयोग करें। इसके जरिये हमारी त्वचा को ब्लू लाइट और अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाया जा सकता है। इसके साथ में विटामिन सी, फेरुलिक एसिड और फिर सनस्क्रीन का उपयोग किया जाए तो ये पूरी तरह ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती हैं, जिसके नियमित उपयोग से हम अपनी त्वचा को कुछ हद तक जवां बनाए रख सकते हैं।

स्क्रीन टाइम

लगातार स्क्रीन के सामने बैठे रहने से रेडिकल्स के कण चेहरे पर जम जाते हैं और आंखों में जलन तथा खुजली की समस्या होने लगती है। इसलिए आंखों और चेहरे को हर एक घंटे में साफ पानी से धोएं। स्क्रीन और आपके बीच की दूरी कम से कम 18 इंच अवश्य हो। स्क्रीन पर रिफ्लेक्टर शील्ड लगवाएं। इसके इस्तेमाल से रेडिएशन और हीट को कम किया जा सकता है।

सही उत्पाद का चयन

अगर आप फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे सीरम का चयन करें, जिसमें फेरुलिक एसिड के साथ नियासिनामाइड और स्क्वैलीन मौजूद हो। साथ ही वह सुपरफूड सीड ऑयल के साथ ओमेगा-3, ओमेगा-6, ओमेगा-9, विटामिन ए और सी युक्त हो। कैरट सीड ऑयल और सनफ्लावर सीड ऑयल को तो ब्लू लाइट डिफेन्स के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इनका प्रयोग बेहद लाभदायक हो सकता है।

गोपीचंद की आगामी फिल्म में दिखेगा सनी देओल का सुपरहिट अंदाज, एक्शन अवतार में नजर आएंगे अभिनेता

मसाला फिल्मों के सफल निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की आगामी फिल्म ‘एसडीजीएम’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ फिल्मों के निर्देशक की इस फिल्म को लेकर पूरे भारत में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की घोषणा होने के बाद से दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर बड़ी-छोटी जानकारी पर लगातार निगाहें टिकाए हुए हैं। फिल्म में हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सनी देओल नजर आने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है, जिसकी जानकारी निर्माताओं द्वारा हाल में ही दी गई थी। फिल्म को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है, जिसको लेकर निर्देशक ने बीते दिनों बात भी की थी। अब फिल्म को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है।

इस फिल्म के निर्देशक और अभिनेता की जोड़ी काफी दिलचस्प है। गोपीचंद मास फिल्मों के सफल निर्देशक हैं। वहीं, सनी देओल मास तथा एक्शन फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। ऐसे में दर्शकों को पर्दे पर पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म देखने को मिल सकती है। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है, फिल्म को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में निर्देशक सनी देओल को पहले से काफी अलग और बड़े अवतार में पेश करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में सनी देओल के कुछ मशहूर डायलॉग्स को फिर से पर्दे पर जिंदा किया जाएगा।

भारतीय सिनेमा में सनी देओल शुरुआती कुछ एक्शन अभिनेताओं में से एक हैं। वह उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने भारत में एक्शन फिल्म की दर्शकों के बीच स्वीकार्यता बढ़ाई है। भारतीय फिल्मों के इतिहास में अमिताभ बच्चन को एक्शन हीरो के तौर पर सबसे पहले पुख्ता पहचान मिली थी, लेकिन सनी देओल भी बाद में दर्शकों द्वारा बतौर एक्शन हीरो काफी पसंद किए गए। पिछले साल ही सनी ने ‘गदर 2’ फिल्म के साथ वापसी की थी। इस फिल्म में उनका वही चिरपरिचित एक्शन अवतार नजर आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

गोपीचंद अपनी फिल्मों में एक्शन काफी अच्छे से दिखाते हैं, ऐसे में उनकी फिल्म में सनी देओल को एक बार फिर एक्शन अवतार में देखना दर्शको के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। बात करें ‘एसडीजीएम’ की तो इसमें मुख्य अभिनेत्री के तौर पर सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा को चुना गया है। टॉलीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। थमन एस फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं। ऋषि पंजाबी सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं और नवीन नूली संपादन का काम देख रहे हैं। साथ ही अविनाश कोल्ला प्रोडक्शन डिजाइनिंग कर रहे हैं।

‘विश्वसनीय करियर को खत्म करने का क्या तरीका है’, विराट कोहली के संन्यास पर रणवीर की प्रतिक्रया

टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 विश्व कप की अविश्वसनीय जीत के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच से संन्यास की घोषणा की। विराट ने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में घोषणा की कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अब उनके फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट और उनके साथियों के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा।

रणवीर सिंह टी20 विश्व कप में भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, ‘द किंग ने एंकर को गिरा दिया। एक अविश्वसनीय करियर को खत्म करने का क्या तरीका है।’ उन्होंने अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या सहित अन्य खिलाड़ियों को भी शानदार जीत के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने भारत के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी श्रद्धांजलि और सम्मान दिया। अभिनेता ने लिखा, ‘जीतने का यह कैसा तरीका है। सब कुछ लगभग हार ही गए था और फिर… लड़ाई वापस…भारतीय क्रिकेट के सबसे महान चैंपियनों में से एक को यह कितनी सच्ची श्रद्धांजलि है। राहुल ‘द वॉल’ द्रविड़।’

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह बिल्कुल वही है, जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। यह बस अवसर है, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को जीतना चाहते थे।’ उन्होंने संन्यास को लेकर कहा, ‘यह कुछ ऐसा नहीं था, जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है।’

रणवीर ने अगली स्टोरी में रोहित शर्मा की तस्वीर साझा कर लिखा, ‘कोई शब्द नहीं हैं, केवल शुद्ध भावनाएं।’ टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के सदस्यों में भावनाएं उमड़ पड़ीं। रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे और जमीन पर गिर पड़े, जबकि राहुल द्रविड़ खुशी में अपनी कुर्सी से उछल पड़े।

जीत के बाद हार्दिक ने नताशा को किया वीडियो कॉल? अभिनेत्री को लेकर फैंस लगा रहे कई अटकलें

शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी हासिल की। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। आखिरी वक्त तक अपनी धड़कनों पर काबू रख भारतीय टीम ने हार के मुंह से जीत खींच ये ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद काफी भावुक नजर आए। इस दौरान विराट और हार्दिक द्वारा मैदान से ही किए गए वीडियो कॉल ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
अभिजीत ने सलमान की फिल्म में गोविंदा को सोचकर गा दिया था गाना

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इस जीत के बाद काफी भावुक नजर आ रहे थे। इस बीच मैच के हीरो रहे विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। विराट ने जीत के तुरंत बाद मैदान से ही वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए। उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों से बात की। इस दौरान वह बच्चों के साथ उनके अंदाज में बात करते नजर आए। उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी एक खास पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि भारतीय खिलाड़ियों को भावुक देख उनकी बेटी वामिका भी चिंतित थी।

विराट के अलावा हार्दिक भी जीत के बाद वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए। एक तस्वीर फिलहाल काफी वायरल हो रही है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर किसी से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है कि वह अपनी पत्नी से बात कर रहे थे, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वह अपनी मां या भाई से बात कर रहे थे। अभी तो यह साफ नहीं हो सका है कि वह किससे बात कर रहे थे, लेकिन नताशा से हार्दिक का वीडियो कॉल पर बात करने की अटकलें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से हार्दिक और उनकी पत्नी और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ सही नही होने की खबरें तेजी से फैली थीं। इन दोनों के रिश्ते को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में काफी कुछ लिखा और कहा जा चुका है। इन बातों को तब हवा मिली थी, जब नताशा ने अपने सरनेम से पांड्या हटा दिया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार को लेकर खबरें सुर्खियां बनने लगीं। हालांकि, अब तक दोनों के तरफ से इन बातों पर कोई सफाई नहीं दी गयी है।

आज का राशिफल: 30 जून 2024

मेष राशि: 
प्रोफेशनल तौर पर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। उनका मुख्य केंद्रबिन्दु सामाजिक कार्य है। शायद आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। निजी जिंदगी जीने वाले लोगों के बीच कुछ मनमुटाव के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर है। अगर आप किसी बड़े निवेश की तैयारी कर रहे हैं तो उसके बारे में ध्यान से सोचें। आपको नौकरी में पदोन्नति जैसी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपका मन धार्मिक कार्यक्रमों की ओर लगेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वृष राशिः  
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपके परिवार के सदस्य आपके काम में पूरा साथ देंगे। जीवनसाथी के साथ बातचीत करके आप संतान के करियर को लेकर कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है, जो आपको परेशान करेगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अपने साथियों से संबंध अच्छे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की लोग तारीफ करेंगे। आपको आज कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है। आप किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें। संतान ने यदि किसी खेल को प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को शेयर बहुत ही सोच विचार कर खरीदने होंगे, नहीं तो बाद में वह उनके लिए नुकसानदायक रहेंगे।
कर्क राशि: 
आज आपको सावधान रखने की आवश्यकता है। आपको किसी काम में कोई गड़बड़ी होने से बचना होगा। आप अपनी संतान के करियर को लेकर परेशान रहेगे, इसलिए आप उनसे बातचीत करके समस्या को दूर करें। आपके बॉस यदि आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आपस उसमें ढील बिल्कुल ना दें। व्यापार कर रहे लोग व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार को समय थोड़ा काम देंगे। आप बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को फोन कॉल का जरिये कोई शुभं सुचना सुनने मिल सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेंगी। नौकरी पेशा जातकों को कार्य क्षेत्र में कोई अच्छा मुकाम हासिल होगा। व्यापार में आप अच्छा निवेश करेंगे। आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। किसी बाहरी व्यक्ति के सामने आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। किसी घर मकान आदि को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कानूनी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनामा रहेगा। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। बिजनेस की पुरानी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप काम में किसी से पार्टनरशिप ना करें, इसलिए आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से यदि धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम से लोगों को अपने और आकर्षित करेंगे। आप अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखें। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोग किसी दूसरे नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि अपने नजरअंदाज किया, तो वह बढ़ सकती हैं। आपके परिवार के किसी सदस्य को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियरों से बातचीत कर सकते हैं। पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आप नजरअंदाज ना करें।
धनु राशिः  
आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपका अपने घर या किसी जमीन या वाहन अधिक को खरीदने की तैयारी कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके करीबी ही आपके काम में आपकी पूरी मदद करेंगे। भाई व बहनों से चल रही दूरी भी समाप्त होगी। आपको अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। जो जातक सरकारी नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज किसी प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आप अपनी पर्सनल बातें किसी दूसरे से शेयर ना करें। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको बहुत ही सोच विचार कर बात करनी चाहिए। आपके सहयोगी कार्यक्षेत्र में आपके काम में आपका पूरा हाथ बटाएंगे। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान करेगी। यदि आपके बिजनेस में आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो तो उसके आपको प्राप्त होने की संभावना है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर किसी काम में आगे बढ़ाने के लिए रहेगा, नहीं तो आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती । आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे, नहीं तो बाद में वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आपकी किसी पुराने गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद आपके माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको अपने खर्चों को सीमित रखना होगा, क्योंकि उनके बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटकने के कारण वह परेशान रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपका किसी नई संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद बढ़ेगा। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से आपको खुशी होगी। आपको अपने बिजनेस को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने कामों से एक नहीं पहचान मिलेगी ।

सीएम योगी ने विद्यार्थियों को दी सलाह- कभी शॉर्टकट न अपनाएं, अनुशासित रहकर अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे

लखनऊ: सफलता का एक मात्र फार्मूला कठिन परिश्रम। लेकिन परिज्ञम भी सही दिशा में होना चाहिए। जैसे किसान जब समय से खाद और पानी देता है तभी अच्छी फसल होती है। वैसे ही विद्यार्थियों को करना चाहिए। सरकार ने आपकी सुविधा के लिए अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। सरकारी स्कूलों में सरकार अच्छे शिक्षक दे रही है। प्राजेक्ट अलंकार के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। हमने अभ्युदय कोचिंग प्रारंभ की है।

छात्रों को चाहिए लक्ष्य तय करें। अपने टीचरों से अपनी बात कहने में संकोच ना करें। आज शिक्षा को लेकर अच्छा माहौल है। समाज का हर तबका आपके साथ खड़ा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति दुनिया में भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करेगी।इस सम्मान समारोह एक चुनौती के रूप में लें। आज आपका जो सम्मान किया गया है उससे और आगे कैसे किया जा सकता है। पिछले एक से दो वर्ष के अंदर जो आपने प्रयास किया वह कितना सार्थक हुआ। सीएम ने कहा कि तनाव को अपने बीच में ना आने दें।

अपने स्वयं के जीवन में निश्चित दिनचर्या को अपनाएं। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। हर काम समय से करें। दिन और रात को समय में बांटकर काम करें। आपकी समयबद्वता आपको अनुशासित करेंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत आप पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

खरगे ने सोनिया गांधी के लेख को लेकर PM पर साधा निशाना, कहा- आम सहमति का उपदेश दे टकराव को भड़का रहे

नई दिल्ली:कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार में अपने आर्टिकल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उनके इस आर्टिकल को साझा करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को पीएम पर आरोप लगाया कि वह हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में मतदाताओं द्वारा दिए गए संदेश पर विचार नहीं कर रहे हैं।

इस बात के जरा भी संकेत नहीं
खरगे ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि इस बात के जरा भी संकेत नहीं मिलते कि उन्होंने (पीएम मोदी) लोकसभा चुनाव 2024 के जनादेश को समझा है और लाखों मतदाताओं के संदेश पर गौर किया है।’

सोनिया गांधी ने यह लिखा
सोनिया गांधी द्वारा लिखा गए आर्टिकल का शीर्षक था, ‘आम सहमति का उपदेश देना, टकराव को भड़काना।’ उन्होंने अपने आर्टिकल में लिखा कि प्रधानमंत्री ऐसे व्यवहार कर रहे हैं मानो कुछ भी नहीं बदला है। वह आम सहमति का उपदेश देते हैं, लेकिन टकराव को महत्व देना जारी रखते हैं। इस बात के जरा भी संकेत नहीं मिलते कि उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) लोकसभा चुनाव 2024 के जनादेश को समझा है और लाखों मतदाताओं के संदेश पर गौर किया है।

विशेष रूप से, 2024 के आम चुनावों में भाजपा की जीत 2019 की 303 सीटों और 2014 में जीती गई 282 सीटों की तुलना में बहुत कम है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने मजबूत बढ़त दर्ज की, 2019 में 52 सीटों और 2014 में 44 सीटों की तुलना में 99 सीटें जीतीं।

नीट में हुई धांधली को लेकर निकला गुस्सा
इससे पहले खरगे ने शुक्रवार को नीट के मुद्दे को लेकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं, करोड़ों युवाओं से मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है। हम नीट घोटाले पर 267 के नियम के तहत सदन में चर्चा कर के, इससे पीड़ित लाखों युवाओं की आवाज उठाना चाहते थे। इसलिए लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए, हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा। हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे। हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया।

‘पद की गरिमा के खिलाफ पूर्व पीएम और आपातकाल पर टिप्पणी’, शरद पवार का लोकसभा स्पीकर पर कटाक्ष

कोल्हापुर: राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाषण में आपातकाल का उल्लेख अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि यह उनकी पद की गरिमा के खिलाफ है। शरद पवार ने कहा कि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बजट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ जनता को यह दिखाना चाहते हैं, कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं।

18वीं लोकसभा में ओम बिरला अध्यक्ष पद पर चुने गए। अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1975 में लगाए गए आपातकाल को संविधान पर हमला बताते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा। जिस कारण लोकसभा में हलबली भी मची। इस पर शरद पवार ने शनिवार को उन पर तंज किया। उन्होंने कहा कि अध्यख ने अपने संबोधन में आपातकाल का उल्लेख करके पद की गरिमा खो दी। आपातकाल को 50 साल हो चुके हैं, इंदिरा गांधी अब जीवित भी नहीं हैं। तो अध्यक्ष अब इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं?”

उन्होंने स्पीकर की राजनीतिक भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या स्पीकर की भूमिका राजनीतिक बयान देना है? उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका बयान उचित नहीं था। राष्ट्रपति के भाषण में भी इस मुद्दे का संक्षिप्त उल्लेख था। यह भी जरूरी नहीं था।” उन्होंने कहा कि विपक्ष में सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी को विपक्ष का नेता तय करने का अधिकार है, इसलिए राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना गया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सांसदों ने राहुल गांधी को अपना नेता बनाने का फैसला किया। एक तरह से यह राजनीति में पृष्ठभूमि वाली नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व है और जबरदस्त प्रयास करने की इच्छा है। मुझे यकीन है कि वह चमकेंगे।”

शरद पवार ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत पर बयान देने से पहले भाजपा को यह देखना चाहिए कि लोकसभा चुनाव से पहले उसके पास कितनी सीटें थीं और इस चुनाव के बाद उसके पास कितनी सीटें हैं। उन्होंने दावा किया, “भाजपा के पास संसद में बहुमत नहीं है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के बिना वे सरकार नहीं बना पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे चाहे जितना छिपाने की कोशिश करें लेकिन सच्चाई साफ दिख रही है कि उन्हें भारत की जनता से स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है।”

शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में पेश हुए बजट पर कहा कि “यह किस तरह का बजट था? लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, पंढरपुर वारी (तीर्थयात्रा) के प्रत्येक ‘दिंडी’ (समूह) के लिए 20,000 रुपये, विधान भवन में पेश किए जाने से पहले ही सब कुछ जनता के सामने आ गया। इसके दो अर्थ हैं पहला यह कि बजट को गुप्त रखने की परंपरा कायम नहीं रही। दूसरा बजट में प्रस्तुत कोई भी प्रावधान दिन के उजाले में नहीं आएगा।