Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Fire-Boltt King स्मार्टवॉच भारतीय मार्किट में 3,000 रुपये के मूल्य के साथ हुई पेश

 फायर-बोल्ट ने भारत में Fire-Boltt King के नाम से एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 3,000 रुपये से कम और धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है।

सबसे पहले फायर-बोल्ट किंग की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस वॉच को भारतीय बाजार में 2,999 रुपये में लॉन्च की है। इसे गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

फायर-बोल्ट किंग में 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 360 x 448 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 550 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और एक स्क्वायर डायल के साथ आता है। वॉच के दाईं ओर एक बटन है और डिवाइस IP67-सर्टिफाइड स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट है। मेटल बॉडी और मैग्नेटिक स्टील मेश स्ट्रैप के साथ यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक देती है।

आज सोने के दाम में दर्ज हुई हल्की गिरावट, फटाफट चेक करने ताज़ा रेट

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की दाम में हल्की से गिरावट आयी है. वहीं चांदी के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो 60, 010 रुपये तय की गयी है.

 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,150 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम सोने का ₹ 45,720 रुपये है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी भाव स्थिर था. 1 मई को 8 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45,840 रुपये था.

जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एनसीएलएटी ने आईटीसी पर जुर्माना लगाने के सीसीआई के आदेश को किया निरस्त

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण  ने विविध कारोबार वाली कंपनी आईटीसी पर जुर्माना लगाने के भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग  के आदेश को निरस्त कर दिया है। आयोग पर आईटीसी पर जुर्माना लगाने का आदेश ‘सेवलॉन’ और ‘शॉवर टु शॉवर’ ब्रांड के अधिग्रहण की जानकारी नहीं देने पर लगाया था।

प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने 11 दिसंबर, 2017 के अपने आदेश में कहा था कि प्रतिस्पर्द्धा अधिनियम की धारा छह की उपधारा दो के तहत सूचना देने में नाकाम रहने पर आईटीसी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।  धारा में कंपनियों के लिए अधिग्रहण सौदों के 30 दिनों के भीतर सीसीआई को सूचना देना अनिवार्य किया गया है।

आईटीसी ने इस आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती देते हुए कहा था कि अधिग्रहण सौदे का मूल्य 68.37 करोड़ रुपए होने से उसे नोटिस देने की अनिवार्यता से रियायत मिलनी चाहिए। अपीलीय न्यायाधिकरण की दो-सदस्यीय पीठ ने इस दलील से सहमति जताते हुए 27 अप्रैल के अपने आदेश में कहा है कि आईटीसी पर कोई जुर्माना लगाने की जरूरत नहीं थी।

Kodak SE TV Series खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके स्पेसिफिकेशन

बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कोडक ने भारतीय बाजार में SE सीरीज के तहत तीन नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है।

कोडक एसई टीवी सीरीज के 24-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। जबकि, 32 और 40 इंच वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 15,999 रुपये है। टीवी बिक्री के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध है।

जैसा कि ऊपर बताया, कोडक एसई टीवी सीरीज 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। इसमें 24 और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है जबकि टॉप मॉडल FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

ऑडियो के मोर्चे पर, 24-इंच वेरिएंट 20W स्पीकर से लैस है जबकि 30 और 40 इंच के टीवी 30W स्पीकर से लैस हैं। तीनों टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ आते हैं।

Google Pixel 7A में ग्राहकों को मिलेगा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस

Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया गया है।कभी इसके फीचर्स को लेकर दावा किया जा रहा था तो कभी इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। जिसपर विराम लगाते हुए इस नए स्मार्टफोन को कंपनी 11 मई को भारतीय बाजार में पेश कर रही है।

हालांकि कुछ दिन पहले ही इस बाता का दावा किया जा रहा था कि, गूगल के इस नए स्मार्टफोन को Google I/O 2023 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग डेट कंफर्म होने के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग चुका है।

इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में 11 मई को एंट्री होने जा रहा है। जिसके आप आसानी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। गूगल इंडिया ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देश में Google Pixel 7A को लॉन्च करने का खुलासा किया है। वहीं इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट मिलने का दावा किया जा रहा है।

सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी को किया बैन, बताई जा रही ये बड़ी वजह

स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह बैन कर्मचारियों द्वारा प्लेटफॉर्म पर कंपनी का संवेदनशील कोड लीक का पता लगने के बाद लगाया गया है।

 दक्षिण कोरिया कंपनी ने सोमवार को अपने सबसे बड़े डिवीजनों में से एक में कर्मचारियों को सूचित किया। कंपनी इस बात से चिंतित है कि गूगल बार्ड और बिंग सहित ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर प्रेषित डाटा बाहरी सर्वर पर स्टोर हैं.

बैन करने के पीछे ये है कारणकंपनी ने पिछले महीने आंतरिक रूप से एआई डिवाइस के उपयोग के बारे में एक सर्वे किया था और कहा था कि 65 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि ऐसी सेवाएं सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं।

सैमसंग कर्मचारियों को मिले ये निर्देशसैमसंग ने कर्मचारियों से कहा, चैटजीपीटी जैसे जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म में रुचि आंतरिक और बाहरी रूप से बढ़ रही है। हालांकि यह रुचि इन प्लेटफार्मों की उपयोगिता और एफिशियंसी पर निर्भर करती है,लेकिन जनरेटिव एआई से सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंताएं भी बढ़ रही हैं।”

Fire-Boltt Phoenix Ultra की कीमत और फीचर्स पर डाले एक नजर

होमग्रोन एक्सेसरीज ब्रांड Fire-Boltt एक नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Phoenix Ultra लेकर आया है।ऑल-न्यू फायर-बोल्ट फीनिक्स अल्ट्रा को ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.39-इंच डिस्प्ले और कई सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया है।

हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

फायर-बोल्ट फीनिक्स अल्ट्रा एक मजबूत स्टील बॉडी देने का दावा करती है और यह कन्फर्म करने के लिए शॉकप्रूफ घटकों को शामिल किया है। इस डिवाइस में मैटेलिक केसिंग और फंक्शनल क्राउन है, जो इसे स्लीक और स्टाइलिश लुक देता है।

NCERT के तहत नौकरी करने का सुनेहरा अवसर, ऐसे करना होगा आवेदन

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद  के तहत नौकरी का अच्छा अवसर मिला है।रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

विभिन्न गैर शिक्षण पद रिक्तियों के लिए भर्ती की जाने वाली है। यह भर्ती कुल 347 रिक्तियों के लिए की जाएगी। शैक्षिक योग्यता पोस्ट से पोस्ट में भिन्न होती है।  इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 19 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

एनसीईआरटी गैर-शैक्षणिक योग्यता –

10वीं, आईटीआई, 10+2 इंटरमीडिएट, बैचलर डिग्री, प्रासंगिक क्षेत्र/इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री। (NCERT Recruitment)

आधिकारिक वेबसाइट – www.ncrtc.in

क्वालकॉम अकेले कैलिफोर्निया में 1,500 नौकरियां करेगा खत्म

श्विक चिप निर्माता क्वालकॉम ने छंटनी शुरू कर दी है। इसमें हर तरह के कर्मचारी, परमानेंट और टेंपरोरेरी, प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि लंबी अवधि के विकास और सफलता के लिए कार्यबल में कमी समय की जरूरत है।

 क्वालकॉम अकेले कैलिफोर्निया में ही 1,500 नौकरियां खत्म कर सकती है। एनएक्सपी को खरीदने में क्वालकॉम काफी संघर्ष कर रहा था, साथ ही लागत में 1 बिलियन डॉलर की कटौती करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ था।

चिप दिग्गज ने एक बयान में कहा, जनवरी में घोषित लागत कटौती योजना के हिस्से के रूप में क्वालकॉम पूर्णकालिक और अस्थायी कर्मचारियों की संख्या में कमी कर रहा है। कार्यबल में कमी न केवल उन कर्मचारियों को प्रभावित करती है जो कटौती का हिस्सा हैं, बल्कि उनके परिवार, सहकर्मी और समुदाय को भी।

कंपनी ने कहा, हमने सबसे पहले गैर-व्यक्तिगत खर्च में कटौती का मूल्यांकन किया, लेकिन हमने निष्कर्ष निकाला कि लंबी अवधि के विकास और सफलता का समर्थन करने के लिए कार्यबल में कमी की जरूरत है, जो आखिरकार हमारे सभी हितधारकों को लाभान्वित करेगी।

1 मई को 171.50 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, फटाफट चेक करें नया रेट

मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के 171.50 रुपये सस्ता हो गया है।

नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अभी एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था। उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की राहत मिली है।