छह करोड़ वर्ष पुराने दो शालीग्राम पत्थरों को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रखा जाएगा। इन शिलाओं का इस्तेमाल यहां निर्माण हो रहे श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाने के लिए किया जाएगा।
देश
एकनाथ शिंदे ने कहा-“श्रीश्री रविशंकर अच्छे काम का समर्थन करते हैं मैं आपको एक बात…”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और उनसे कहा था कि जब वह और शिवसेना के अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे होंगे तो वह सफल होंगे।
शिंदे मध्य जालना जिले के वातूर गांव में रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित किसानों की सभा को संबोधित कर रहे थे। रविशंकर भी मंच पर मौजूद थे।
शिंदे ने अपने भाषण में कहा, “श्रीश्री रविशंकर अच्छे काम का समर्थन करते हैं। मैं आपको एक बात बताता हूं … जब हम गुवाहाटी में थे…(गुवाहाटी का जिक्र सुनकर श्रोताओं को हंसी आ गई, जिससे मुख्यमंत्री को रुकने पर मजबूर होना पड़ा) … तब गुरुदेव ने मुझे फोन पर आशीर्वाद दिया था। ”
शिंदे और शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।मुंबई से दो हजार से ज्यादा किलोमीटर दूर गुवाहाटी के एक होटल में एक हफ्ते तक रुके थे, ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। शिंदे ने भाजपा के साथ गठबंधन कर राज्य में अगली सरकार बनाई।
बैरागी संतों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर अखाड़ों में तोड़फोड़ करने का लगाया आरोप व दिया धरना
हरिद्वार में बैरागी संतों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर अतिक्रमण हटाने की आड़ में बैरागी अखाड़ों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को धरना दिया। बैरागी संतों के साथ संन्यासी अखाड़ों के संत भी धरने में शामिल हुए।
संतों ने कहा कि 13 फरवरी तक सिंचाई विभाग ने तोड़े गए गेट नहीं बनवाए तो वह अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मोही में धरनादेते हुए संतों ने दावा किया बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने 2024 तक रोक लगाते हुए स्टे जारी किया है।
श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष महंत ऋषिश्वरानन्द और नीलेश्वर मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास ने कहा कि बैरागी कैंप में 658 परिवारों के साथ तीनों बैरागी अखाड़ों के संत भी निवास करते हैं।
उन्होंने कहा कि संतों की यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है। अधिकारियों ने तोड़े गए गेट को दोबारा बनवाने का आश्वासन दिया है। संतों ने कहा कि यदि 13 फरवरी तक तोड़े गए गेट दोबारा नहीं बनाए गए तो संत अनशन पर बैठ जाएंगे।
ODOP योजना का होगा पूरे देश में विस्तार, वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए की ये बड़ी घोषणा
यूपी की योगी सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी यानी एक जिला एक उत्पाद योजना अब पूरे देश में विस्तार करेगी। बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर घोषणा की।
केंद्र सरकार के बजट में यूपी के किसी योजना को पूरे देश में चलाने की घोषणा प्रदेश के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि ओडीओपी को बढ़ाया देने के लिए हर राज्य की राजधानी में विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत राजधानी में अलग से भवन भी होंगे।
राज्यों को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन देने की स्कीम को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इस साल इस मद में 1.30 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव है.अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा जिससे शहरों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सभी राज्यों के लिए दस हजार करोड़ का बजट प्रस्ताव है.
राज्य सरकारों को पुराने वाहन और एम्बुलेंस को स्क्रैप करने में सहायता देने का प्रस्ताव है. राज्यों में कुल 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स स्थापित करने का प्रस्ताव है राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि राजधानी में या एक प्रमुख पर्यटन शहर में यूनिटी मॉल बनाएं जिसमें उस राज्य और दूसरे राज्य के बने उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिले.
दिल्ली: 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक होगी आयोजित, इस दिन होगा MCD मेयर चुनाव
दिल्ली में 6 जनवरी को MCD मेयर चुनाव होने वाला था लेकिन उस दिन सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जबरदस्त झड़प हुई। हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था और मेयर का चुनाव नहीं हो सका।
बीते दिनों दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर 3, 4 या 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक आयोजित करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। एलजी वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक आयोजित करने के लिए मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर के चुनाव के लिए एमसीडी बैठक कराने का प्रस्ताव भेजा था। एलजी ने 6 फरवरी को एमसीडी बैठक की मंजूरी दे दी है।
पिछले महीने 6 तारीख को ही मेयर चुनाव होने वाला था। आप के नेता शराब पीकर भाजपा की महिला नेताओं के साथ मारपीट किए। आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आरोप लगाया कि उन्होंने MCD में मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति असंवैधानिक ढंग से की है।
इस जानलेवा बीमारी को 2047 तक जड़ से खत्म करना चाहती है सरकार, बजट 2023 में किया एलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2023 पेश किया है, वहीं हेल्थ बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इन्हीं में से एक ऐलान सिकल सेल एनीमिया बीमारी को लेकर भी किया गया है.
फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता कहते हैं कि बजट में बताया गया है कि इसी बीमारी से जूझ रहे आदिवासी क्षेत्रों में 40 साल तक के 7 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. सरकार इस बीमारी को पूरी तरह खत्म करने को लेकर अलर्ट मोड में है.
सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है. इस आनुवांशिक डिसऑर्डर में ब्लड सेल्स या तो टूट जाती हैं या उनका साइज और शेप बदलने लगती है जो खून की नसों में ब्लॉकेज कर देती हैं. सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्लड सेल्स मर भी जाती हैं . इनमें किडनी, स्पिलीन यानि तिल्ली और लिवर शामिल हैं.
किसी को सिकल सेल एनीमिया हो जाता है तो उसमें कई लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे मरीज को हर समय हड्डियों और मसल्स में दर्द रहता है. तिल्ली का आकार बढ़ जाता है. शरीर के अंगों खासतौर पर हाथ और पैरों में दर्द भरी सूजन आ जाती है.
AIADMK के दो गुटों के बीच बढ़ी तकरार, इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए सेंथिल मुरुगन पार्टी के उम्मीदवार
तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) के दो गुटों के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के दोनों गुटों ने उपचुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को घोषणा की कि इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए सेंथिल मुरुगन पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले दिन में, AIADMK के ई. पलानीस्वामी (EPS) खेमे ने केएस थेनारासु को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया।
चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए ओपीएस ने कहा कि उन्होंने भाजपा से इरोड पूर्व उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार को समर्थन करने को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा करती है, तो हम अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।
102 साल की ‘मृत’ वृद्धा अचानक हुई जिन्दा, शरीर में हरकत देख हैरत में पड़े लोग फिर हुआ कुछ ऐसा…
रुड़की के नारसन कस्बे में बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि अचानक शरीर में हरकत देख सब हैरत में पड़ गए। उन्होंने आंखें खोलीं तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नारसन खुर्द निवासी विनोद की माता ज्ञान देवी (102) कुछ समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार सुबह अचानक बुजुर्ग महिला मूर्छित हो गई। आनन-फानन परिजनों ने डॉक्टर को बुलाकर बुजुर्ग की जांच करवाई।
लोगों ने महिला के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने ही वाले थे कि अचानक उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई। जब उन्हें जोर से हिलाया डुलाया गया तो उन्होंने आंखें खोल दी।
उनके होश में आते ही जहां कुछ देर पहले चीख पुकार मची हुई थी वहां खुशी का माहौल बन गया। जीवित होने पर पूरा गांव खुशी मना रहा है। होश में आने के बाद उनकी माता पहले की तरह ही खा-पी रही हैं।
आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, देखिए अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023—24 का आम बजट पेश करने जा रही हैं। वित्तमंत्री का भाषण आज सुबह 11 बजे से लोकसभा में शुरू होगा।
महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बजट में वित्तमंत्री उज्जवला एवं आयुष्मान जैसी जनहितैषी योजनाओं में आवंटन को बढ़ा सकती हैं।
आर्थिक समीक्षा 2022-23 में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा गया है कि निर्यात में स्थिरता तथा चालू खाते का घाटा (कैड) और बढ़ने से रुपया और कमजोर हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, ऊंचे व्यापार घाटे की वजह से देश का चालू खाते का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत हो गया। यह अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी का 2.2 प्रतिशत था।
लखीमपुर: जमीन विवाद का निपटारा कराने गए चौकी इंचार्ज को लोगों ने बंधक बनाकर पीटा व फिर किया ये…
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद का निपटारा कराने गए चौकी इंचार्ज पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्च और साथ गए सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा और दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर छीन ली।
घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल गोला, सीओ और एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू हो गई। दो गुटों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवादित इस विवादित जमीन पर गन्ना लगा हुआ है।
शिकायत पर शुक्रवार को मूड़ा सवारान इंचार्ज अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वह मामले का विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ ने चौकी इंचार्ज व साथ गए दो सिपाहियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्ज के साथ जमकर मारपीट की।
भीड़ ने उनका सरकारी रिवॉल्वर छीन लिया। चौकी इंचार्ज और उनके साथ गए सिपाही भाग खड़े हुए। तब उनकी जान बची। कोतवाल डीपी शुक्ला सीओ राजेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।