Saturday , November 23 2024

देश

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दी बड़ी राहत, ओबीसी आरक्षण लागू करने पर दिया इतना समय

त्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बड़ी राहत दे दी है। कोर्ट ने यूपी सरकार को ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए तीन महीने का समय दे दिया है।
यूपी सरकार की ओर से गठित पिछड़ा वर्ग आयोग को आरक्षण से जुड़े अपने फैसले लेने होंगे। जिसके आधार पर यूपी में नगर निकाय चुनाव होगा। मतलब नगर निकाय चुनाव तीन महीने के लिए टल गया है।

इसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के बिना तत्काल नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। यूपी सरकार ने आरक्षण तय करने में सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले का पालन नहीं किया है।  हाईकोर्ट ने आरक्षण की अधिसूचना रद्द करते हुए यूपी सरकार को तत्काल प्रभाव से बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला दे दिया था।

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद यूपी सरकार ने ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले के तहत ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया। इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया।

10 जनवरी को महासचिवों के साथ विशेष बैठक करेंगे JP Nadda, पार्टी की अगली रणनीति पर होगी चर्चा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जनवरी को पार्टी के महासचिवों  के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने और पार्टी की अगली रणनीति बनाए जाने की संभावना है।

 नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व होने वाली इस बैठक को संगठनात्मक तैयारियों की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  में पार्टी संगठन में विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नए नामों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में नड्डा के साथ महासचिव संगठन बीएल संतोष समेत अन्य महासचिव शामिल होंगे। भाजपा महासचिवों की सूची में अरुण सिंह, तरुण चुघ, सीटी रवि, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, दिलीप सैकिया, डी पुरंदेश्वरी और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान महिला के साथ की गई बदतमीज़ी

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा तलाशी के दौरान महिला से शर्ट उतारने को कहने का आरोप लगा है। एक महिला ने आरोप लगाया है तलाशी के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया।

महिला ने सवाल पूछा कि क्या अधिकारियों को ऐसा करने की जरूरत थी? महिला यात्री ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सुरक्षा जांच चौकी पर बिना शर्ट के खड़ा होना और लोगों का ध्यान आकर्षित होना अपमानजनक था। यह एक महिला के नाते आप कभी नहीं चाहेंगे। आप क्यों चाहते हैं कि महिला कपड़ा उतारे?

इस ट्वीट के बाद महिला ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया।हवाई अड्डे की संप्रेषण टीम के सदस्य ने कहा कि हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है, क्योंकि यह मामला सीआईएसएफ से जुड़ा है।

उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

ल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर को शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में 29 एकड़ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था और अतिक्रमणकारियों को इसे खाली करने के लिए एक सप्ताह का अग्रिम नोटिस दिया था।

बनभूलपुरा के हजारों निवासियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए कहा था कि इससे वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। इस कदम से बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित होंगे।  उत्तराखंड उच्च न्यायालय की याचिका को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ‘उत्तराखंड के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद।

5 पीएसी कंपनियां मौके पर तैनात हैं और तीन पीएसी कंपनियां भी आठ जनवरी तक पहुंच जाएंगी। हमने सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की 14 कंपनियां भी मांगी हैं। करीब 4000-5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी।

पूर्वोत्तर के राज्यों में बहुत जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा, कामाख्या से होकर गुजरेगी ट्रेन

देश के कई राज्यों से वंदे भारत एक्सप्रेस  चलने की शुरुआत हो चुकी है। अब यह ट्रेन पूर्वोत्तर के राज्यों से शुरू होने जा रही है। पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।

जल्द इसे शुरू किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी। इसका परिचालन सिलीगुड़ी जंक्शन-कामाख्या के रास्ते हो सकता है। इस ट्रेन की औसत स्पीड 65 किमी प्रति घंटे होगी।

पूर्वोत्तर की इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से असम के अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के यात्रियों को फायदा होगा। फिलहाल देश में सात वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

मोदी सरकार ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा है। पहली 75 ट्रेनों में चेयर कार डिब्बे होंगे। इसके बाद बनने वाली वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर डिब्बे होंगे।

जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने की पीएम मोदी से वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण के लिए संसाधनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

इसके साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर भी बात हुई।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूके किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यूनाईटेड किंग का पद ग्रहण करने के बाद किंग चार्ल्स-III के साथ यह प्रधानमंत्री की पहली बातचीत हुई है।

पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

भारत की G20 अध्यक्षता, मिशन LIFE की प्रासंगिकता पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।पीएमओ ने कहा, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों और इसके कामकाज को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुलस के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश में हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री, इस अंदाज में मिले राहुल-प्रियंका

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई। इस दौरान गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

प्रियंका के कंधे पर हाथ रखकर राहुल गांधी आगे बढ़ते दिखे।  मंच से प्रियंका गांधी ने भाई राहुल को योद्धा बताया।उन्होंने कहा, “मेरे बड़े भाई… इधर देखो, सबसे ज्यादा गर्व आप पर है। सत्ता का पूरा जोर लगाया गया। सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये डरे नहीं। इन पर एजेंसी लगाईं गईं। योद्धा हैं… योद्धा हैं।

अडानी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीद लिए। देश के सभी पीएसयू खरीद लिए। देश की मीडिया खरीद ली।” प्रियंका ने आगे कहा कि कोई मुझसे पूछ रहा था कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती। आपको डर नहीं लगता, इनकी सुरक्षा के लिए। मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा। सब साथ चलिए। एकता, संभावना, प्यार का पैग़ाम लेकर चलिए। इसके बाद दोनों ने लोगों का अभिवादन किया।” हालांकि मंच पर राहुल ने कोई स्पीच नहीं दी।

ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे आखिर क्या हैं वजह ? जानिए यहाँ

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वजह को लेकर उठे विवादों की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। कार डिवाइडर से क्यों टकराई। इसे लेकर अलग-अलग बयान आए हैं।  डीडीसीए के निदेशक और फिर मुख्यमंत्री का भी आया था।

विवादों के बीच जब एनएचएआई की टीम मौके पर गई तो उन्होंने दुर्घटनास्थल पर गड्ढा नहीं होने की बात कही। टीम ने ये भी कहा कि मौके पर कोई पैचवर्क नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डॉक्टरों को जानकारी दी थी कि उन्हें झपकी आई थी।पुलिस प्रशासन भी मानकर चल रहा था लेकिन मैक्स अस्पताल, देहरादून पहुंचे डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने जानकारी दी थी कि ऋषभ से हुई बातचीत में जानकारी मिली है कि दुर्घटना गड्ढे के कारण हुई है।

SC ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर लिया फैसला, बीजेपी ने कहा-“नोटबंदी से देश की आय…”

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सोमवार को फैसला दिया है। बीजेपी ने कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है।कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी ने पूछा कि क्या राहुल गांधी ‘फैसले के बाद माफी मांगेंगे’। बीजेपी ने कहा कि नोटबंदी से देश की आय में वृद्धि हुई और आतंकवाद को झटका लगा है।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा नोटबंदी आतंकवाद के लिए “सबसे बड़ा झटका” साबित हुआ। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से इनकम टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और राष्ट्रहित में है उन्होंने कहा कि वह बहुमत के फैसले की अनदेखी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। भारत डिजिटल पेमेंट में एक ग्लोबल लीडर बन चुका है।

न्यायमूर्ति एसए नज़ीर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा कि आर्थिक नीति के मामलों में बहुत संयम बरतना होगा और अदालत अपने फैसले की न्यायिक समीक्षा द्वारा कार्यपालिका के ज्ञान की जगह नहीं ले सकती है।

दिल्ली में हुए दर्दनाक हादसे से गुस्से में परिजन-“मेरी बेटी ने कहा था कि उसे देर हो जाएगी…”

दिल्ली में 12 किलोमीटर तक घसीटी गई लड़की हादसे का शिकार हुई या फिर इसके पीछे कोई और भी साजिश है? पुलिस के दावों के उलट परिवार का कहना है कि उनकी बेटी निर्भया जैसी क्रूरता की शिकार हुई है।

परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कार से घसीटकर हत्या किए जाने से पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया गया है। गम और गुस्से के बीच परिवार ने जहां पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है तो उनका कहना है कि जिन लड़कों ने उनकी बेटी को ऐसी क्रूर मौत दी उन्हें फांसी की सजा दी जाए या सड़क पर गोली मार दी जाए।

मृतक लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी से रात 9 बजे आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा, ”मेरी बेटी ने कहा था कि उसे देर हो जाएगी। वह 3-4 बजे सुबह तक लौटेगी। वह शादियों में मेहमानों के स्वागत का काम करती थी। सुबह हमें पुलिस ने कॉल किया और बताया कि एक्सीडेंट हो गया है।”

मृतक की नानी ने आशंका जताई कि घसीटकर हत्या किए जाने से पहले रेप किया गया है।  हम इंसाफ चाहते हैं, उन पांचों को फांसी की सजी दी जाए या सड़क पर गोली मारी जाए।