Sunday , November 24 2024

देश

PFI की हड़ताल के बीच केरल में भडकी हिंसा, कई जगहों पर बमबारी प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी 70 बसें

केरल उच्च न्यायालय ने आज इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के खिलाफ छापेमारी और 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य में एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर मामला दर्ज किया।मामला बढ़ता देख केरल उच्च न्यायालय ने संगठन (PFI) के खिलाफ मामला दर्ज किया और पुलिस को सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

अदालत ने केरल सरकार से उसके आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। केरल उच्च न्यायालय ने जनवरी में कहा था कि कोई भी सात दिनों की पूर्व सूचना के बिना राज्य में बंद का आह्वान नहीं कर सकता।

केरल उच्च न्यायालय ने पीएफआई की हड़ताल और राज्य में आज हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।कर्नाटक में, राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने कल 18 स्थानों की तलाशी ली थी और 15 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया था।

Dr M Shrinivas AIIMS दिल्ली के नए डायरेक्टर के पद पर हुए नियुक्त, डॉ रणदीप गुलेरिया की लेंगे जगह

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  नई दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 23 सितंबर को पूरा हो गया  है।डॉ. एम श्रीनिवास, डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया।

हैदराबाद में कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर एम. श्रीनिवास और श्री चित्रा तिरुनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम के निदेशक डॉ. संजय बिहारी के नाम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजे गए थे ।

अंत:स्राव रोग (एंडोक्राइन) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निखिल टंडन, एम्स ट्रॉमा सेंटर प्रमुख एवं अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश मल्होत्रा और संस्थान के जठरांत्र रोग (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग के नाम का चयन किया था।

इन नामों को एम्स से संबंधित निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई के समक्ष रखा गया था, जिसने इन पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद इन्हें मंजूरी के लिए एसीसी के पास भेजा गया।बताते चलें क‍ि डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था. उन्हें दो बार इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है, जो शुक्रवार को समाप्त हो रहा है.

एम्स डायरेक्टर पद के लिए कई सशक्‍त नाम चर्चा में आए थे. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम के निदेशक डॉ. संजय बिहारी का नाम भी था ज‍िसको कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को मंजूरी के लिए भेजा गया.

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटे यहाँ होगी लगातार बारिश देखे मौसम का हाल

बारिश के बाद भूस्खलन होने से जगह-जगह बद्रीनाथ और केदारनाथ हाई-वे पर यातायात बाधित हो रहा है. यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लैंडस्लाइड होने की वजह से हाईवे पर सड़क के दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लग गया है। राजमार्ग बंद रहने से गंगोत्री धाम की यात्रा भी ठप हो गई है।

पहाड़ी मार्गों पर कई जगहों पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं.  देर शाम गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड़ के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया. यमुनोत्री हाईवे भी रानाचट्टी में भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया.धारचूला के केएमवीएन प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि मलघाट में सड़क खुलने के बाद बृहस्पतिवार को 29 सदस्य आदि कैलाश यात्रा के लिए सड़क से गुंजी भेजे गए।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह 105 मार्ग बंद हो गए, जिसमें पांच राज्य मार्ग और तीन मुख्य जिला मार्ग शामिल हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के 48 ग्रामीण मार्ग और पीएमजीएसवाई के तहत 49 मार्ग बंद हैं।प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

विधानसभा बैकडोर भर्ती को लेकर जल्द बड़ा खुलासा कर सकती हैं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, जांच समिति ने सौपी रिपोर्ट

विधानसभा बैकडोर भर्ती पर स्पीकक ऋतु खंडूड़ी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि भर्तियां निरस्त की जाएंगी।रिपोर्ट की सिफारिशों का खुलासा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ही करेंगी।

शुक्रवार को विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में खंडूड़ी ने बताया कि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें भर्तियों में कई अनियमिताओं को उजागर किया गया है।पूर्व आईएएस डीके कोटिया की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने 20 दिन में भर्तियों की जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार की है। समिति में सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयाल भी शामिल हैं।

विशेषज्ञ समिति की जांच रिपोर्ट के बाद हलचल बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक जांच समिति ने विधानसभा में भर्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नतियों में नियमों का पालन न करने की सिफारिश की है।

सबकी निगाहें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की ओर से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई को लेकर टिकी हैं।रिपोर्ट में कहा गया है क कि भर्तियों के लिए किसी भी चयन समिति का गठन नहीं किया गया। भर्तियों के लिए न ही कोई विज्ञापन निकाला और न ही कोई सार्वजनिक सूचा प्रकाशित की गई।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, यहाँ जानिए लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में अगले तीन दिनों तक फिर से बारिश का मौसम रहेगा। कहीं पर हल्की तो कहीं तेज बरसात हो सकती है। लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज.

22 सितंबर से 25 सितंबर तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी 25 सितंबर तक लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है.

आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. गरज के साथ एक या दो बार बारिश होगी.चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मौसम विभाग के अनुसार शुष्क हवाओं के चलने का दौर शुरू हो गया है लेकिन कानपुर, बुंदेलखंड और आसपास के जिलों में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा।

लखनऊ में बारिश के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है. 22 से 25 सितंबर तर लखनऊ में तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है.अधिकतम पारा एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.4 और न्यूनतम में मामूली बढ़त के साथ 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की मात्रा में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दिन में नमी 91 प्रतिशत रही।

 

PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई NIA की सबसे बड़ी छापेमारी, राहुल गांधी बोले-“सांप्रदायिकता के मसले पर जीरो टॉलरेंस…”

देश में टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ आज यानी गुरुवार को बड़ा एक्शन देखने को मिला है. जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सांप्रदायिकता के संबंध में जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.

एनआईए ने पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमएस सलाम और दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच दिल्ली स्थित एनआईए हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गुरुवार को देश के कई राज्यों में छापेमारी के दौरान पीएफआई के 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस मेगा ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एनआईए ने पूरी तैयारी कर रखी थी. इस ऑपरेशन बेहद गोपनीय रखा गया था.

बाकायदा कंट्रोल रूम बनाकर इस सबसे बड़े ऑपरेशन की मॉनिटिरिंग की जा रही है.  पीएफआई ने इस वक्त पुणे को अपना हब बनाया है, जिसमें कई ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी है. दबे पांव SDPI भी जालना और औरंगाबाद में अपनी मेम्बरशिप ड्राइव चला रही है. मुंबई से लेकर राजस्थान तक गिरफ्तारियां हुईं हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे मनीष तिवारी, शशि थरूर और अशोक गहलोत को देंगे कड़ी टक्कर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने जा रहे अशोक गहलोत से राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का मोह भी नहीं छूट रहा है।  इस बीच खबर आ रही हैं की पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

इस बीच एक और नाम जिसकी चर्चा है, वह है पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी का। दरअसल, कांग्रेस ने आज एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।

उनके करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में राज्य पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जो चुनाव में मतदाता हैं. प्रत्येक उम्मीदवार को अपना नाम प्रस्तावित करने के लिए 10 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की आवश्यकता होती है.

इस बीच श्री आनंदपुर साहिब के सांसद के करीबी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वे भी चुनावी मैदान में दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी चुनाव में भाग ले सकता है।

अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक मुलाकात की थी. जिसके बाद वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए केरल के लिए रवाना हो गए.

 

 

पंजाब में विधानसभा के विशेष सत्र को राज्यपाल की मंजूरी न मिलने से गरमाई सियासत, पढ़े पूरी खबर

पंजाब का विधानसभा सत्र अब 27 सितंबर को होगा। पंजाब सरकार ने गुरुवर सुबह कैबिनेट मीटिंग बुलाई .पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में तय किया गया है कि अब विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को बुलाया जाएगा।  कैबिनेट की बैठक में भगवंत मान ने कहा कि हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।

27 सितंबर के विधानसभा सत्र में बिजली और पराली के मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं राज्यपाल द्वारा आज बुलाया गया सेशन रद्द किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की योजना को बुधवार को विफल कर दिया।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के लिए बुलाया गया विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र रद्द कर दिया था। भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा खरीद फरोख्त के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने वीरवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया था।

राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को विशेष सत्र आहूत करने के पिछले आदेश को वापस लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजभवन से संपर्क कर कहा था कि सदन के नियमों के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका हुई खारिज, ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग कराने की उठी मांग

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में आज की सुनवाई खत्म हो गई है। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में जिला जज वाराणसी ए.के विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई।जहां दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी।याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले कथित ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई है.

अंजुमन इंतजामिया ने आवेदन देकर सुनवाई के लिए आठ हफ्ते की मोहलत मांगी थी। वह अब भी इसी मांग पर अड़ा है। गुरुवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तिथि तय की।ज्ञानवापी मामले में यह याचिका ऐसे वक्त पर दाखिल की गई है. जब महिलाओं की श्रृंगार गौरी की पूजा मांगने वाली याचिका पर जिला कोर्ट में गुरुवार से सुनवाई शुरू होनी है.

इससे पहले जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने 12 सितंबर को बड़ा फैसला सुनाते हुए श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना था.हिंदू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन ने सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के एक्सपर्ट से कार्बन डेटिंग कराने का अनुरोध किया।

उत्तर प्रदेश में बारिश से भारी तबाही, चार जगह दीवार गिरने से 10 लोगों की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते  कई  जनपद में चार जगह दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।यूपी में लंबे इंतजार के बाद मेहरबान हुआ मानसून कई परिवारों के लिए मौत बनकर आया।

चारों सगे भाई-बहन सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7), आरती (5) है। मृतक चारों बच्चे के माता पिता की मौत दो साल पहले हो गई थी, बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे थे। दूसरा हादसा थाना इकदिल के कृपालापुर गांव का है। यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।

तीसरा हादसा महेवा ब्लॉक इलाके की ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा बंगलन में हुआ। यहां कच्ची दीवार गिरने से 50 वर्षीय जबर सिंह की मौत हो गई। दीवार गिरने से हुई मौतों पर सीएम योगी ने दुख जताया है।

मौसम विभाग का दावा है कि अभी एक सप्ताह बादल छाए रहेंगे।  फिर तेज बारिश के आसार हैं। लखनऊ में अब तक सामान्य वर्षा 617.8 मिमी है, जबकि अब तक सिर्फ 397.3 मिमी हुई है।सीजन के हिसाब से मानसून विदा होने में अभी 15 दिन और हैं।  मानसून एकाएक सक्रिय हुआ, जिसके बाद मंगलवार रात से ही तेज बारिश होने लगी।