Saturday , November 23 2024

देश

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गत गुरुवार 8 सितंबर को 96 साल की उम्र में बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 से 19 सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगी ।

महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर कल शाम स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा. उनके ताबूत को वापस बकिंघम पैलेस लाया गया है..ब्रिटेन ने दुनिया भर के नेताओं को सख्त प्रोटोकॉल लागू रहने के बारे में सूचित किया है।

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले विदेशी नेताओं और उनके जीवनसाथी से कहा गया है कि वे ब्रिटेन में कॉमर्शियल फ्लाइट से आएं और अंतिम संस्कार वाली जगह तक पहुंचने के लिए बस पकड़कर आएं।

उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा। महारानी के ताबूत को बुधवार से चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महारानी का ताबूत जब लंदन के लिए एडिनबरा हवाई अड्डे से भेजा गया तब वहां पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

एफसीडीओ ने कार्यक्रम के बारे में आधिकारिक प्रोटोकॉल संदेश में कहा है कि वेस्टमिंस्टर एबे कार्यक्रम के लिए इतना खचाखच भरा होगा कि प्रत्येक देश से एक से अधिक, वरिष्ठ प्रतिनिधि और उनके पति/पत्नी को शरीक होने देने की अनुमति देना असंभव होगा।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 30 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को एक बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मंडी और पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गली मैदान से पुंछ के लिए जा रही एक मिनी बस सीमावर्ती क्षेत्र सावजियां के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुंछ सड़क हादसे को दुखद बताया है। उन्होंने पीएमएनआरएफ की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।

मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ के मुताबिक, दुर्घटना सवजियां के पास सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुई। मिनी बस (JK12-1419) मंडी से सवजियां जा रही थी। बस जैसे ही सवजियां के पास बरारी बल्लाह पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई थी। बाकी 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘पुंछ में हुए हादसे में लोगों की मौत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’

अहमदाबाद: इमारत का एलिवेटर गिरने से हुआ बड़ा हादसा, आठ मजदूरों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने के बाद आठ मजदूरों की मौत हो गई है. यह इमारत गुजरात विश्वविद्यालय के निकट बनाई जा रही है. अहमदाबाद के महापौर के.जे. परमार ने कहा है कि ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई।

इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शी और मजदूर महेंद्र ने बताया कि दुर्घटना एस्पायर-द्वितीय नाम की इमारत में हुई है. हादसे के समय लिफ्ट के अंदर 8 मजदूर थे.  लिफ्ट बुधवार सुबह सातवीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी मजदूर पंचमहल जिले के रहने वाले हैं.

बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए सीएम केजरीवाल ने लांच किया ये मोबाइल नंबर, बस एक मिस्ड कॉल…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक मोबाइल नंबर ( 7011311111) जारी करते हुए कहा कि इस पर मिस्ड कॉल करके दिल्लीवासी बिजली सब्सिडी का लाभ जारी रख सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं।

अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हमने भ्रष्टाचार खत्म करके खूब सरकारी पैसा बचाया। उस पैसे से लोगों को सुविधा दी। दिल्ली के लोगों को अब 24 घंटे बिजली मिलती है और मुफ्त मिलती है।

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ईमानदार सरकार बनाई है। पहले बिजली बहुत जाती थी, हमने काफी इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया। अब 24 घंटे बिजली आती है, दिल्ली में बिजली फ्री हो गई। हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। सरकारी पैसा बचाया और दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दी।

दिल्ली में कुल 58 लाख घरेलू उपभोक्ता है। इनमें से 57 लाख को सब्सिडी मिलती है। इसमें से 30 लाख ऐसे लोगों हैं जिनका बिल शून्य आता है। 16-17 लाख लोगों के बिल आधे आते हैं। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है और 200 से 400 यूनिट पर आधा बिल।”

बड़ी खबर: अभी अभी सपा के इस कद्दावर नेता को पड़ा दिल का दौरा, आनन-फानन में किया गया हॉस्पिटल में भर्ती

समाजवादी पार्टी  के कद्दावर नेता आजम खान  को दिल का दौरा पड़ा है। आजम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां एंजियोग्राफी के बाद डाक्टरों ने उन्हें स्टंट डाला है।

आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला गया है। गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजम खान की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं डॉक्टर्स लगातार उनके हेल्थ पैरामीटर्स पर नजर रखे हुए हैं।

आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने बताया कि  तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। वहां सर गंगाराम अस्पताल में उनके चैकअप हुए तो पता चला कि आजम खां को हार्ट अटैक हुआ था।

कुछ दिनों पहले आजम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा हुए थे।  पिछले दिनों आजम खान ने सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों की एक टीम ने जांच के बाद उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में भर्ती किया था।

सुबह में एंजियोग्राफी करायी गई जिसमें पता चला कि उनकी दिल की एक नस में ब्लॉकेज है। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को आजम खां के दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला है।

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने विधानभवन जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया अरेस्ट

 समाजवादी पार्टी ने विधानमंडल सत्र से पहले बुधवार से 18 सितंबर तक प्रतिदिन प्रदेश सरकार के खिलाफ विधान भवन में प्रदर्शन का निर्णय लिया है।महंगाई, किसानों की समस्या और सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करवाने के खिलाफ प्रदर्शन करने विधानभवन जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 प्रदर्शन से पहले ही सपा विधायकों  के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सपा का आरोप है कि विधायकों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है।  सपा प्रमुख अखिलेश यादव  खुद ट्वीट कर सरकार पर तमाम आरोप लगा रहे हैं।
सपा ने  को विधानभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष 14 से 18 सितंबर तक धरना देने का एलान किया था। जिसके लिए विधायक सपा कार्यालय से विधानभवन की तरफ जा रहे थे।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार  पर जमकर हमला बोला। कहा क‍ि योगी जी आप पुलिस और सत्ता के बल तथा तानाशाही करके जनहित के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करने वाले विपक्षी विधायकों ,कवरेज करने वाले मीडिया बंधुओं को तो रोक सकते हैं लेकिन कल को जब जनता का हुजूम सड़कों पर उतरेगा तो आप क्या करेंगे।

इसके पहले, सपा विधायकों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया और मीडिया से भी बात करने की अनुमति नहीं दी। वहीं, जो विधायक विधानभवन पहुंचे उन्हें वापस कर दिया गया।

2025 तक उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाएंगे सीएम धामी, बोले-“दूसरे राज्यों के अच्छे मॉडल को…”

धामी सरकार उत्तराखंड को देश के आदर्श राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए रामनगर में 29 सितंबर से तीन दिवसीय मंथन करने जा रही है।2025 तक उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए दूसरे राज्यों के अच्छे मॉडल को अपनाया जाएगा.

इसी कड़ी में सरकार तीन दिवसीय मंथन करने जा रही है। इसके लिए कई विशेषज्ञों आमंत्रित किया जा रहा है। मंथन के दौरान छोटे-छोटे ग्रुप में कोर इश्यू पर चर्चा कराई जाएगी। 29 सितंबर को मुख्यमंत्री इस मंथन शिविर का शुभारंभ करेंगे।

सचिव नियोजन आर.मीनाक्षी सुंदरम ने यह जानकारी दी।राज्य सचिवालय में  बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को जब 25 वर्ष पूरे होंगे, उस समय राज्य आदर्श स्थिति में हो, इसे लेकर शिविर में मंथन होगा।

उन्होंने बताया कि तीन दिनी मंथन के पहले दिन सचिव, विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री और राज्य के विभिन्न एजेंसियों के एक्सपर्ट विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दूसरे दिन, पहले सत्र में प्रेजेंटशन होगा और दूसरे सत्र में ग्रुपों में चर्चा होगी। समापन पर सभी मंत्री और सचिव सुझाव देंगे।

उन्होंने बताया कि मंथन में इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीकी पर आधारित कृषि, मानव संसाधन विकास, प्राकृतिक संपदा जैसे अहम मसलों पर विचार रखे जाएंगे। मंथन शिविर में शासन में तैनात सभी प्रमुख अधिकारी, विभागों के अध्यक्ष, जिलाधिकारी शामिल होंगे। इनमें से कुछ अफसर आदर्श उत्तराखंड के लिए एक विकास मॉडल भी प्रस्तुत करेंगे।

उत्तराखंड: चंपावत के स्कूल की बाथरूम की छत गिरने से हुआ हादसा, दो बच्चे घायल व एक की मौत

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा हो गया है। चंपावत में एक स्कूल की बाथरूम की छत गिर गई है।हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया।। हादसे के बाद डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है।

बच्चों के परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी डरे सहमे हैं।इस दुर्घटना में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है।

बच्चों के परिजन आनन-फानन में दौड़े कर स्कूल पहुंचे। स्कूल में हुए इस हादसे को बाद से अन्य बच्चे भी डरे और सहमे हुए हैं।चंपावत में गुरुवार सुबह पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत निरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची की मौत होने से स्कूल में हड़कंप मच गया।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

जिसमें कक्षा तीन की छात्रा की मौत हो गई। बच्ची की मौत होने से स्कूल में हड़कंप मच गया है। वहीं दो अन्य बच्चे घायल हो गए हैं। इस हादसे की खबर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों में काफी आक्रोश है।

देश के अगले अटॉर्नी जनरल बनेंगे मुकुल रोहतगी, इस महीने खत्म होगा KK Venugopal का कार्यकाल

वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी का फिर से भारत का अटॉर्नी जनरल बनना तय है.  रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त  किए गए थे और जून 2017 तक सेवा दी थी।

वह 1 अक्टूबर से देश के सबसे बड़े कानून अधिकारी रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. मौजूदा अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है.

जून 2017 मेंउन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. मुकुल रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे.

रोहतगी ने अपने पिता अवध बिहारी रोहतगी के नक्शेकदम पर चलते हुए वकालत की पढ़ाई की, जो दिल्ली हाई कोर्ट में जज थे. उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून पूरा किया और शुरुआत में योगेश कुमार सभरवाल के साथ काम किया.

उन्होंने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की और 1993 में, रोहतगी को दिल्ली हाई कोर्ट में सीनियर वकील के रूप में नामित किया गया. 1999 में वे भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए.

वेणुगोपाल ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को संकेत दिया था कि वह 30 सितंबर के बाद पद पर नहीं होंगे। इस साल जून के अंत में, एजी वेणुगोपाल का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।  सरकार ने 90 वर्षीय वेणुगोपाल का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाने की पेशकश की थी. लेकिन बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया

गुजरात दौरे पर सिक्यॉरिटी विवाद को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान कहा-“वह सुरक्षा कहां दे रहे थे, वह तो मुझे कैदी…”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे पर सिक्यॉरिटी विवाद को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला किया है। दौरे के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने अहमदाबाद में एक बार फिर भआरतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि, गुजरात में बीजेपी ने 27 वर्षों तक शासन किया है, लेकिन अब तक जनता के हितों और मुद्दों पर बात नहीं की। बीजेपी ने यहां प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी मचा रखी है।केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली और पंजाब में भी ऑटो में घूमते हैं। उन्हें जनता के बीच जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

जब इस विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेगी तो हम आपको ईमानदार और भयमुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा कि, हम जनता की सुविधाओं के लिए, उनकी जरूरतों के लिए काम करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उनका मकसद जनता में जाने से रोकना था। आप संयोजक ने कहा, ”वह सुरक्षा कहां दे रहे थे, वह तो मुझे कैदी… क्या एक स्टेट की पुलिस यह कह सकती है कि मुख्यमंत्री यदि ऑटो में जाएगा तो हम सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। जनता में तो केजरीवाल जाएगा, केजरीवाल तो जनता का आदमी है।  उसके बाद मैं गया ना, सिक्यॉरिटी दी ना उन्होंने, नंगे हो गए ना।”