Saturday , November 23 2024

देश

दिल्ली: पर्यावरण मंत्री ने लगाया आरोप कहा-“केजरीवाल के वन महोत्सव कार्यक्रम में जबरन लगाए गए PM मोदी के बैनर”

दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच अभी भी जंग जारी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि इसका राजनीतिकरण कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं,  सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर फाड़े गए हैं.असल में असोला भाटी में दिल्ली सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होना था.

पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘पुलिस को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और पीएम मोदी के बैनर नहीं लगाने चाहिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर पीएम की ओर से पुलिस भेजी गई. इस दौरान मंच पर पहले से लगे बैनर को फाड़कर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया दिया गया.

इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस या पीएमओ की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, दिल्ली में पौधरोपण किया जा रहा था. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केजरीवाल को इस कार्यक्रम में शामिल होना था।

Covid-19 Update: देश में कोरोना के सक्रिय मरीज हुए 1.52 लाख के पार, एक दिन में 36 मरीजों ने गवाई जान

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।कोविड से होने वाली मौतें टेंशन का कारण बनी हुई हैं. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (24 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है।देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे पर तमिलनाडु, चौथे पर पश्चिम बंगाल और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है.

वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई है।

अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई।

आज दिल्ली में होगी BJP शासित राज्यों के CM की बड़ी मीटिंग, जेपी नड्डा और पीएम मोदी होंगे शामिल

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की मीटिंग आज यानी  24 जुलाई को दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय में ये मीटिंग लेंगे.बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, भपेंद्र पटेल व अन्य मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। माना जा रहा है, भाजपा का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों व 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। वो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्रीय योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब कर सकते हैं। इस दौरान सभी मुख्यमंत्री अपनी शासन रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे।

इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पिछली मीटिंग में हुए निर्णयों की समीक्षा तो करेंगे ही, साथ ही नई योजनाओं पर कितना काम हुआ और आम आदमी के जीवन में कितना सुधार हुआ इसका भी तुलनात्मक अध्ययन किया जायेगा.

देश की राजधानी में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, पहला केस मिलने से लोगों में मची दहशत एलएनजेपी में हुआ भर्ती

देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. इस मरीज की कोई विदेशी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीज मिल चुके हैं. मरीज को दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया शख्स हिमाचल प्रदेश से लौटा है. उसकी विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. .अब तक मिले चार मरीजों में ये पहला ऐसा मामला है, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इस मरीज को तेज बुखार और स्किन में घावों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं पर ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे

इससे पहले केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की थी. वह यूएई से लौटा था. मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे केरल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मंकीपॉक्स दुनियाभर के 75 देशों तक पहुंच चुका है. मंकीपॉक्स के 16 हजार मामले अब तक पाए जा चुके हैं. यूरोप में मंकीपॉक्स ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दुनियाभर के 80 फीसदी मंकीपॉक्स के केस अकेले यूरोप में हैं.

उत्तराखंड में एक बार फिर कहर मचा रहा कोरोना, देहरादून बना संक्रमण का हॉटस्पॉट

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अबतक  260 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 149 संक्रमित मामले देहरादून जिले के हैं। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार  राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 149 नए मरीज मिले जबकि नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, हरिद्वार में 12, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में तीन, यूएस नगर में छह, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़ में छह और चम्पावत में दो नए संक्रमित मिले हैं।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन में रह रहे 103 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया।संक्रमितों मामलों को देखते हुए देहरादून संक्रमण का हॉटस्पॉट बन रहा है।

पिछले तीन दिन से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन कोविड सैंपलों की जांच का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है। जिससे प्रदेश की संक्रमण दर 13 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

CM धामी आज पीएम मोदी के सामने रखेंगे अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विकास का भावी एजेंडा करेंगे साझा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार यानी आज पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे और विकास का भावी एजेंडा साझा करेंगे.मुख्यमंत्री धामी दिल्ली रवाना हो गए थे.

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सरकारों की प्रगति और भावी एजेंडे के बारे में जानकारी देनी है।मुख्यमंत्रियों से केंद्रीय योजनाओं के प्रगति का अपडेट लेंगे। इसमें सीएम की तरफ से राज्य सरकार का विजन प्रस्तुत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी के चुनाव दृष्टि पत्र पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दे सकते हैं।  वाराणासी में मुख्यमंत्री की बैठक में तय हुए मुद्दों की प्रगति की समीक्षा होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए थे.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना समेत कई केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का खाका रखा।

मुख्यमंत्री धामी 25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू के शपथग्रहण में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के लंबित मसलों को रखेंगे। 26 जुलाई को दोपहर बाद सीएम वापस राजधानी दून लौटेंगे।

यूपी सरकार ने जारी की नई बिजली दरें, साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी घरेलू बिजली की अधिकतम दर

यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है। ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है।प्रदेश में एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट दर, 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली, 301 से 500 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट जबकि 501 यूनिट से ऊपर सात रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

 नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।

घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने एक न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि यूपी विद्युत नियामक आयोग प्रदेश के 1.39 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं। जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।

दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात पहुंचे अमित शाह, पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे। यहाँ पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।इसके माध्यम से लोग विभाग की वेबसाइट या मोबाइल एप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेसिंक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करेंगे।गृहमंत्री शाह का यह दौरा आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के गुजरात में मुफ्त बिजली की गारंटी के ठीक बाद सामने आया है।

ऐसे में शाह गुजरात में आप के खिलाफ भी हमलावर नजर आ सकते हैं।आपको बता दें की गाँधी नगर में बने इस नए सीसीटीवी कण्ट्रोल रूप के माध्यम से जनता को कई लाभ मिलेंगे। इसके जरिये जनता मोबाइल एप्प या विभाग की वेबसाइट से ही अपनी शिकायते दर्ज करा सकेगी।

कांग्रेस ने की स्मृति ईरानी की बर्खास्तगी की मांग, मंत्री की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का लगा आरोप

गोवा में अवैध बार के संचालन में कथित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा स्थित रेस्त्रां को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वह जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उनकी बेटी भी बहुत संस्कारी होनी चाहिए, लेकिन वो गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रही है, जिसने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है.

खेड़ा ने कहा, गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। उन्होंने कहा, बार से सरोबार ‘सरकार’ को अखबार चलाने वालों से इतना बैर क्यों है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गोवा में कानून एक व्यक्ति को एक लाइसेंस की अनुमति देता है. इसे “तुलसी संस्कारी बार”, बल्कि “सिली सोल बार” कहा जाता है. इस रेस्टोरेंट में एक नाम के तहत दो लाइसेंस हैं. इसके पास एक रेस्टोरेंट नीति के तहत लाइसेंस भी नहीं है.

CJI NV Ramana ने आज रांची में “जस्ट ऑफ़ ए जज” पर ‘जस्टिस एस बी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर’ का किया उद्घाटन

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना झारखंड की राजधानी रांची में  नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ द्वारा आयोजित “जस्ट ऑफ़ ए जज” पर ‘जस्टिस एस बी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर’ का उद्घाटन किया .

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने न्यायपालिका की चुनौतियों और मीडिया के कार्य पर टिप्पणी करते हुए न्यायपालिका के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि एक झूठा आख्यान बनाया गया है कि न्यायाधीशों का जीवन आसान होता है लेकिन वे जीवन की कई खुशियों, कभी-कभी महत्वपूर्ण पारिवारिक घटनाओं से चूक जाते हैं।

सीजेआई ने नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जजों के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चल रहे हैं। जज तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दे सकते लेकिन, इसे उनकी कमजोरी या लाचारी नहीं समझना चाहिए।

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि मौजूदा समय में न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक निर्णय के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है. जज सामाजिक वास्तविकताओं से आंखें नहीं मूंद सकते. जज को दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देनी होगी.