Saturday , November 23 2024

देश

2002 में हुए गुजरात दंगों में पीएम मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ दाखिल याचिका हुई खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. ये याचिका जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल की गई थी.जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने अपने आदेश में कहा है, ‘हम एसआईटी रिपोर्ट को स्वीकार करने और विरोध याचिका को खारिज करने के मजिस्ट्रेट के फैसले को बरकरार रखते हैं। इस अपील में मेरिट के अभाव है, इसलिए याचिका खारिज की जाती है।’

कोर्ट ने SIT की जांच रिपोर्ट को सही माना है. जाकिया जाफरी पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी हैं.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जकिया और संजीव भट्ट सहित गुजरात के कुछ असंतुष्ट अधिकारियों को 2002 के गुजरात दंगों के बारे में झूठे दावे करने के लिए कटघरे में खड़ा करने की जरूरत है।

एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.शिकायत मोदी सहित विभिन्न नौकरशाहों और राजनेताओं के खिलाफ की गई थी। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।गुजरात दंगों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे अब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी.

द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, विपक्ष के नेताओं से मांगा समर्थन

एनडीए की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज नामांकन दाखिल करेंगी. वे संसद भवन पहुंच गई हैं.  द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के नेताओं से मांगा समर्थन NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष से समर्थन मांगा है।

उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार से बात की और राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा है। यहां बीजेपी सांसदों ने उनका स्वागत किया. द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में महात्मा गांधी, अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित की.

द्रौपदी मुर्मू संसद भवन में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी करेंगी. मुर्मू 4 सेट का नामांकन भरेंगी.द्रौपदी मुर्मू संसद भवन में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी करेंगी.

एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं.इस सेट में बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री हैं. इस सेट में अभी तक 60 प्रस्तावक का नाम है और 60 अनुमोदक का. यानी इस तरह हर सेट में 120 नाम हैं.

 

 

 

उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी के कई हिस्सों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.संवेदनशील शहरों में अहम जगहों और धर्मस्थलों के आसपास पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा इंतजामों को लेकर आश्वस्त किया.

जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर छावनी में तब्दील हो गया है। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है। ऐसे में प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार से ही प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारियां शुरू कर दी थी। दारुल उलूम चौक के आसपास के तमाम इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

देवबंद की रशीदिया मस्जिद में हर जुमे को हजारों नमाजी आते हैं, लिहाज पुलिस अलर्ट मोड पर है. वीडियोग्राफी का इंतजाम है और ड्रोन कैमरे से हर शख्स पर नजर रखी जा रही है. नोएडा में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च करके सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने को लेकर भरोसा जगाया.पुलिस लाइन में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई। पुलिस के मुताबिक पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

 

पीएम मोदी सहित सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए। भारत की एकता को आगे बढ़ाने की दिशा में उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है।

“उन्होंने भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ”पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुखर्जी को याद किया और कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने भी उन्हें उनके ज्ञान के धन के लिए माना।

सीएम योगी ने  ट्वीट किया, मां भारती के अमर सपूत, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, भारतीय राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।मुखर्जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समर्पण, शिक्षा और विकास के नए विचारों का अद्भुत मेल था।

ISRO ने हासिल की बड़ी कामयाबी, GSAT-24 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में किया तैनात

अंतरिक्ष में इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्योंकि फ्रेंच कंपनी एरियनस्पेस ने भारत के संचार उपग्रह जीसैट-24  को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में तैनात कर दिया है.जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड संचार उपग्रह है जिसका वजन 4180 किलोग्राम है, जो डीटीएच अनुप्रयोग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज के साथ है।

यह अंतरिक्ष क्षेत्र के सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा शुरू किया गया पहला मांग संचालित संचार उपग्रह मिशन है। अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी NSIL ने पूरी सैटेलाइट क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।मालूम हो कि एरियन स्पेस से 25वां भारतीय सैटेलाइट लॉन्च किया गया है

जीसैट-24 अगले 15 सालों के लिए काम करेगा और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले को अपनी सेवाएं देगा. दावा किया गया है कि इसकी मदद से टाटा प्ले पूरे भारत में और भी बेहतर और सुचारु चलनी वाली डीटीएच सेवाएं दे पाएगा.

द्रौपदी मुर्मू कल भर सकती हैं राष्ट्रपति पद का नामांकन, यशवंत सिन्हा का पलड़ा हो सकता हैं कमजोर

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली पहुंचेंगी.  द्रौपदी मुर्मू रायरंगपुर से सड़क मार्ग के जरिए 280 किलोमीटर की दूरी तय कर भुवनेश्वर पहुंचीं.ओडिशा की राजधानी आने के दौरान मयूरभंज से लेकर भुवनेश्वर तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.

केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी कुल 5,26,420 मत हैं। मुर्मू को जीतने के लिए 5,39,420 मतों की जरूरत है। अब अगर चुनावी समीकरणों को देखें तो ओडिशा से आने के कारण सीधे तौर पर मुर्मू को बीजू जनता दल(बीजद) का समर्थन मिल रहा है।

द्रौपदी मुर्मू के सामने यशवंत सिन्हा का पलड़ा काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। एकमत विपक्ष के उम्मीदवार होने के बाद भी उनके पास फिलहाल 3,70,709 वोट हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि राजग के सामने विपक्षी एकता कितने समय तक कायम रह पाती है।
द्रौपदी मुर्मू सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी. उधर, द्रौपदी मुर्मू के भुवनेश्वर पहुंचने पर एक गेस्ट हाउस में ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष समीर मोहंती और स्थानीय सांसद अपराजिता सारंगी ने उनका स्वागत किया.

Political Crisis: क्या है शिंदे का प्लान ऑफ एक्शन, क्या 2 महीने पहले हो गया था विद्रोह का आगाज ? देखी यहाँ

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’  में बागी विधायकों और भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाया है.खुद शिवसेना के कुछ विधायकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, शिंदे गुट के विधायकों ने कई बार, खासतौर पर कैबिनेट मंत्री व राकांपा नेता जयंत पाटिल द्वारा उनके कामकाज में दखल और परेशानी खड़ी करने की शिकायत उद्धव से की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर तेजी से बदलती जा रही है.

उद्धव ठाकरे अपनी ही पार्टी शिवसेना में कमजोर पड़ते दिख रहे हैंशिंदे के शहरी विकास मंत्रालय में शिवसेना के ही दो मंत्री लगातार हस्तक्षेप कर रहे थे। आलम यह था कि वे अपने जिले, ठाणे में कोई अधिकारी तक भी नहीं बदलवा पा रहे थे। उनके विभाग से कोई भी फाइल बिना सीएम की इजाजत के आगे नहीं बढ़ने दी जा रही थी। सीएमओ से इसके साफ निर्देश विभाग सचिव को दिए गए थे।

शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया कि भाजपा कहती है कि इस घटनाक्रम से उसका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यह सिर्फ एक मजाक भर लगता है, क्योंकि सूरत के होटल में भाजपा के लोग मौजूद थे. वहीं गुवाहाटी हवाई अड्डे पर असम के मंत्री ने बागी विधायकों का स्वागत किया था.

तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी, 26 जून को आएगा परिणाम

देश के छह राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे.इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ जबकि पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच में है. वहीं त्रिपुरा में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य में चार विधानसभा क्षेत्रों -अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सूरमा, जुबराजनगर पर मतदान जारी है.

यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान स्थलों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव में 34.45 लाख वोटर्स वोट डालेंगे जिसमें 18.78 लाख पुरूष, 16.67 लाख महिला और 218 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं.

इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोक सभा सीटों की बात करें तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश में दो – आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीट पर मतदान हो रहा है, वहीं पंजाब में एक लोक सभा सीट संगरूर में वोट डाले जा रहे हैंदिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होना है.

आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वनज्य भवन के नए परिसर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, निर्यात पोर्टल भी किया लांच

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह 10:30 बजे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वनज्य भवन के नए परिसर का उद्घाटन करने वाले हैं।इस दिशा में सरकार पहले भी कई सुधार कर चुकी हैं. अब केंद्र सरकार ने विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
इंडिया गेट के पास निर्मित, वनज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है.

जिसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा जिसका उपयोग मंत्रालय के तहत दो विभागों यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग  द्वारा किया जाएगा।

निर्यात पोर्टल  की बात करें तो इसे विदेशी व्यापार से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर मुहैया कराने के लिए बनाया गया है. यह विदेशी व्यापार से जुड़े सभी पक्षों के लिए सूचनाओं का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा. इसका पूरा नाम नेशनल इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड  है.NIRYAT को भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हितधारकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है।

IRCTC ने रामभक्तों के लिए शुरू की ‘रामायण यात्रा’ ट्रेन, पर्यटन मंत्री ने यात्रियों को भेंट की रामचरितमानस

भगवान श्रीराम की अयोध्या नगरी से लेकर नेपाल के जनकपुर तक आईआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रा कराने के लिए देश की पहली भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरुआत कर दी है।ट्रेन से उतरे पर्यटक स्वागत की ऐसी व्यवस्था देख अभिभूत नजर आ रहे थे कि तभी पर्यटन मंत्री ने अपना परिचय देते हुए यात्रियों को पुष्प एवं रामचरितमानस भेंट कर अयोध्या आने का आभार व्यक्त किया।

ये ट्रेन अयोध्या, चित्रकूट, हंपी, प्रयागराज, रामेश्वरम, वाराणसी, जनकपुर सहित श्री राम और माता सीता से जुड़ी कई जगहों तक यात्रियों को ले जाएगी। अगर आपने अभी तक इस ट्रेन के लिए बुकिंग नहीं कराई है, तो अब करा लीजिए, आप 18 दिन के इस टूर में आपको 8 हजार किमी की यात्रा करने को मिलेगी। चलिए आपको इस ट्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

इसके पश्चात सांसद फिर महापौर ने भी स्वागत की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना आरंभ किया। यात्रा को लेकर पर्यटकों से उनका अनुभव जाना तथा देश की संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण को लेकर सरकार के प्रयासों से भी अवगत कराया। सांसद लल्लू सिंह वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह की ओर मुखातिब होते हैं…पता करिए ट्रेन कहां पहुंची है। अजय सिंह का जवाब आता है बस आने वाली है। कुछ ही मिनट बीतते है कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की सीटी सुनाई पड़ती है।

ट्रेन के प्लेटफार्म एक पर रुकते ही पर्यटन मंत्री सहित सभी माननीय पर्यटकों का स्वागत करने के लिए खड़े हो जाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अपनी पूरी लय में आ जाती है।