Saturday , November 23 2024

देश

बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस ने किया टास्क फोर्स-2024 का गठन, नई टीम में बागी नेताओं को भी जगह

कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में किए गए फैसलों के क्रियान्वयन के मकसद से मंगलवार को आठ सदस्यीय “टास्क फोर्स-2024” का गठन किया। इसी कड़ी में आज पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’  के लिए तीन ग्रुप्स का गठन किया है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस यात्रा के लिए जिन तीन ग्रुप्स का गठन किया है, उनमें पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप, टास्क फोर्स-2024 और सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप शामिल है.

“टास्क फोर्स-2024” में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और चुनावी रणनीतिकार सुनील कानगोलू शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल गांधी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस के “जी 23” के दो अहम सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को जगह मिली है।

अली जौहर यूनिवर्सिटी पर मंडराया बुलडोजर चलने का खतरा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की ओर से रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में उन्हें जमानत देने के आदेश के साथ ही रामपुर कलेक्टर को जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा जमीन पर किए गए अवैध को मुक्त कराने का निर्देश दिया है।

इस याचिका में आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी  को गिराए जाने की आशंका जताते हुए अदालत से इसके खिलाफ कदम उठाए जाने की मांग की है। आजम के वकील निजाम पाशा ने मामले में तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई है।उन्होंने बताया कि जमानत की शर्त के तौर पर आजम को विवादित 13.8 हेक्टेयर जमीन को खाली करने को कहा गया है।

यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये वही जमीन है, जहां पर जौहर यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग बनी है। इस तरह सरकार इसे तोड़ने की तैयारी में है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि जमानत की शर्त को जमीन के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।इससे जौहर यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलाए जाने की संभावना है।

दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का लगा पता, हसीना पारकर के बेटे ने ईडी को पूछताछ में बताई लोकेशन

अंडरवर्ल्ड माफिया एवं डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में पता चल गया है कि वह पाकिस्तान में है लेकिन पड़ोसी देश इस बात से इंकार करता आया है।हसीना पारकर के बेटे एवं दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने  ने ईडी को पूछताछ में और भी कई अहम जानकारी दी है। अलीशाह ने बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है।

नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी एक भूमि सौदे के मामले में 23 फरवरी को हुई थी।अलीशाह ने बताया, ‘उसकी मां ने अपनी संपत्तियों को किराए पर दे रखा था। उससे मिलने वाले किराए पर वह गुजर-बसर करती थी। वह जरूरतमंद लोगों को तीन से पांच लाख रुपए उधार भी देती थी। उसने रीयल स्टेट में भी निवेश किया था। दाऊद इब्राहिम की बहन होने के नेता मेरी मां को लोग जानते थे। वह संपत्ति से जुड़े विवादों को भी सुलझाया करती थी।’

हसीना पारकर के बेटे ने बयान में कहा कि दाऊद 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहता था। बकौल अलीशाह, मैंने विभिन्न स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। मुझे यह बताना है कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा पाकिस्तान के कराची में हैं।”

वह अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले से संबंध रखते हैं। उन्हें पहले ईडी की हिरासत में भेजा गया था, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।विशेष पीएमएलए अदालत ने शुक्रवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए बड़ी बात कही थी।

पैराग्लाइडिंग के दौरान यहाँ हवा में हुआ बड़ा हादसा, अचानक आसमान से जमीन पर गिरे तीन लोग फिर हुआ ये…

गुजरात से सटे दमन के जामपोर बीच में पैरा सेलिंग करने के दौरान घटी है।जम्पोर बीच पर पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पैरा सेलिंग कर रहे तीन लोग अचानक से आसमान से जमीन पर गिरे.

तीन लोग पैराग्लाइडिंग करते हुए हवा में ऊपर जाते है और अचानक काफी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़े, तीनो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया.तीन लोग एक खूबसूरत और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए पैरासेलिंग करते हुए हवा में जाते हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि उनका ये एक्सपीरियंस उनकी जान लेने पर उतारू हो जाता है. महज 30 सेकेंड का ये वीडियो आपको भी हैरान कर देगा.

करीब 30 सेकेंड के दिल को थामने वाले वीडियो फुटेज में तीनों हवा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और पैराशूट हवा में एक मोड़ लेता है जिसके बाद तीनों जमीन पर गिर जाते हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

जेल में दाल रोटी खाने में Navjot Sidhu को हुई दिक्कत, मेडिकल जांच के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया

वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह अचानक मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लाया गया है। सुबह सिद्धू को मेडिकल के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया है।

इसके बाद अस्पताल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगा। सिद्धू को एम्बोलिज्म नाम की बीमारी है। इसमें खून के थक्के जमने लगते हैं, वहीं उनका लीवर ग्रेड थ्री कैटेगरी में आता है। इसके अलावा उन्हें गेहूं से एलर्जी है। इसके चलते वे एक स्पेशल डाइट ही लेते हैं।

इसके बाद कोर्ट ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को डाक्टरों के बोर्ड से डाइट प्लान बनाकर पेश करने को कहा था।  सिद्धू को लिवर की दिक्कत है। देसी नुस्खे व विशेष आहर पर निर्भर हैं।

जेल में वे दाल रोटी नहीं खा पा रहे। शुक्रवार को जेल गए सिद्धू ने घर से साथ लाईं ड्राई ब्लू बैरीज खाई थी।सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को पटियाला सेंट्रल जेल में रखा गया था।

हरियाणा: आज 46 नगर निकायों के चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को राज्य में होगा मतदान

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को 46 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी। आठ नगरपालिका और 18 नगर परिषद के लिए 19 जून को मतदान होगा। शहरी निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लग गई है।

22 जून को मतगणना होगी। जरूरत हुई तो 21 को पुनर्मतदान होगा। नामांकन 30 मई से 5 जून तक दाखिल किए जाएंगे। नगर निगम फरीदाबाद, नगरपालिका बाढड़ा, सीवन और एक अन्य में अभी चुनाव नहीं होंगे।

7 जून को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। 19 जून को वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना होगी। आयोग ने बताया कि 4 हजार ईवीएम भेजी गई और चेकिंग की गई। करीब दस हजार कर्मचारी चुनाव में भाग लेंगे।

महिला और एससी के लिए 8वीं शैक्षणिक योग्यता और अन्य उम्मीदवारों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों को शपथ पत्र में आपराधिक मामलों का ब्यौरा देना होगा। मामलों की वर्तमान स्थिति बताना भी जरूरी होगा।

पुलिस बल की संख्या अलग से होगी। मेयर पद के लिए पिंक बेल्ट पेपर और मेंबर के लिए वाइट पेपर यूज किया जाएगा। आयोग ने बताया कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर उम्मीदवार चुने।चुनावों की तिथि की घोषणा सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने की।

UP Budget Session: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में किया महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

आज यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सुबह ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य सरकार के पिछले पांच वर्षों को सुशासन का काल कहा है।

विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में अब सुशासन को और सुदृढ़ करने के लिए मेरी सरकार की स्वयं से प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ होगी। एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चला। इस दौरान सपा विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते रहे।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल के कुछ सदस्यों ने व्यवधान पैदा करने की भी कोशिश की,उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रदेश में विकास की नींव डालने का कार्य किया गया है।

राज्यपाल ने अपना पूरा अभिभाषण बिना रुके पढा। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को सराहना करते हुए उन्होंने हाल के दिनों में विभिन्न पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर खुशी भी जताई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए। इससे पहले सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए।

 

कृष्ण जन्मभूमि विवाद: अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर की ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा जमीन विवाद का मामला लगातार सुर्खियों में है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था.

इस मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष अपने अपने तर्क रख रहे हैं.जिसमें ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र देकर दावा किया गया है कि ईदगाह मस्जिद ठाकुरजी के गर्भगृह पर बनी हुई है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए दलील दी है कि ठाकुरजी का गर्भगृह अपवित्र हो गया है, इसके लिए गंगा-यमुना के जल से धुलाई कर शुद्धीकरण किया जाए।

इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

वाराणसी में हुआ बड़ा हादसा, नौकायन के दौरान नाव पलटने से मौके पर हुई दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। जिनमें से दो का शव बरामद हो चुका है।

दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।कुछ लोग नाव में सवार होकर वोटिंग कर रहे थे.

तभी पानी भरने की वजह से नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद नाविकोंने नदी में छलांग लगाकर दो लोगों की जान बचा ली. जबकि चार लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है .

हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए छह लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

देश में पिछले 24 घंटे में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के केस, BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर बढ़ा रहे टेंशन

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपा सकता है. इसके लिए अभी से सचेत रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए।

BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर टेंशन बढ़ा रहे हैं. ये ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट माने गए हैंस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है।

BA.4 और BA.5 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. INSACOG ने कहा कि चिंताजनक स्थिति नहीं है. सब-वैरिएंट से संक्रमितों मरीजों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।