Saturday , October 26 2024

रोजाना मोमोस का सेवन करने से कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों का आप भी हो सकते हैं शिकार

 भारतीयों पर मोमोज जैसे चाइनीज फूड का क्रेज काफी चढ़ गया है. इंडिया में लोग चिकन या वेज के अलावा तंदूरी और फ्राइड मोमोज को बड़े शौक से खाते हैं. इसे यंग जनरेशन का फेवरेट स्नैक तक माना जाता है.
फूड्स स्टॉल्स पर यंग पीपल की भीड़ नजर आती है. पर क्या आप जानते हैं कि टेस्ट में लाजवाब इस फेवरेट फूड से कैंसर तक का खतरा बना रहता है. अगर मोमोज को हद से ज्यादा खाया जाए तो ऐसे में कैंसर, डायबिटीज या दूसरी बीमारियों का शिकार बनना तय है. जानें मोमोज को गलत तरीके से खाने पर कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.
केमिकल सीधे पेनक्रियाज को प्रभावित करता है और इससे इंसुलिन हार्मोन रिलीज होने लगते हैं. ऐसे में शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है और ऐसे में हम डायबिटीज के मरीज बन सकते हैं.

फाइबर की कमी होने के चलते आपको कब्ज रहने लगती है और एक समय पर पाइल्स यानी बवासीर की समस्या हो जाती है.  ये किसी बडे़ खतरे से कम नहीं है.  मोमोज के साथ खाई जाने वाली स्पाइसी चटनी से हाई बीपी की प्रॉब्लम भी हो सकती है. टेस्ट न होने के बावजूद लोग इसे बड़े शौक से खाते हैं.