अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता
अजीतमल तहसील क्षेत्र के पड़ोसी गांव निवाड़ी कलां के मूलनिवासी जनता महाविद्यालय अजीतमल के भौतिक विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र दीक्षित के पुत्र
प्रतिभावान छात्र प्रखर दीक्षित ने कम उम्र में लगन , कड़ी मेहनत कर पीएचडी की डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद प्रखर का चयन आईआईटी रुड़की में एम टेक के लिए केमिकल इंजीनियरिंग विषय में हुआ इसके के बाद उन्होंने रुड़की यूनिवर्सिटी से ही डा0 सुजय चट्टोपाध्याय व डा0 अरविन्द दसारी एनटीयू सिंगापुर के निर्देशन में केमिकल इंजीनियरिंग के एनकेप्सुलेटिड फेज चेंज मैटेरियल्स इन थर्मल बफरिंग ऐप्लीकेशन्स एक्सपेरीमेंट एण्ड सिमुलेशन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है प्रखर दीक्षित ने अपनी सफलता के लिए गुरु जनों के मार्गदर्शन के अलावा पिता उमेश दीक्षित, मां चंद्रकांता दीक्षित भाई प्रतीक दीक्षित व बहिन श्वेता व अन्य परिबरीजनो का विशेष श्रेय बताया प्रखर की सफलता पर चतुर बिहारी मिश्रा , अमित त्रिपाठी,डॉ योगेश दीक्षित, डॉ गिरजेश सक्सेना, संजीव दीक्षित, महेश शुक्ला ,संतोष तिवारी, सतीश पांडे, डॉ विनीत, डॉ राम दर्शन कठेरिया, रामअवतार गुप्ता, अरविंद पोरवाल, प्रभात दुबे, अवध नारायण दुबे, अरुण दुबे, आशा राम राजपूत, हरि योगेंद्र सिंह, मुनींद्र प्रजापति, बबलू दुबे, राजन ,दिनेश राजपूत, आदि ने बधाई दी।