फोटो:- राहुल गुप्ता
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और वर्तमान पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी के संचालक “राहुल गुप्ता” ने एक बयान जारी कर ‘हाजी मोहम्मद अहसान’ द्वारा शनिवार को अखबारों और सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान और प्रेस विज्ञप्ति पर टिप्पडी करते एक बयान जारी किया है और मोहम्मद अहसान के बयान पर इत्तफाक जताया है।
‘राहुल गुप्ता’ ने अपने बयान में निम्न बात शब्द टू शब्द कही है, जो निम्न है-
“कल दिनांक 6-5-23 को श्री मोहम्मद अहसान द्वारा एक बयान दिया गया है, वह उनका व्यक्तिगत बयान है। क्योंकि वह उस मस्जिद के अध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी का उनके उस बयान से कोई भी लेना देना कदापि नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। माननीय शिवपाल सिंह यादव की सभी धर्मों में आस्था है। और वह सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करते हैं। माननीय शिवपाल सिंह यादव मौलाना साहब से अक्सर शिष्टाचार भेंट करने मस्जिद में जाया करते हैं। वही शिष्टाचार भेंट करने के उद्देश्य से मैं उनको मौलाना साहब से मिलाने ले गया था। वहां पर कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी।
आप मुस्लिम भाइयों से निवेदन है कि आप लोग बिल्कुल भी भ्रमित ना हो, माननीय शिवपाल सिंह यादव आप सबके सुख दुख में हमेशा शरीक हुए हैं और होते रहेंगे धन्यवाद।
*राहुल गुप्ता*
__________
प्रस्तुति -*वेदव्रत गुप्ता