जसवंतनगर(इटावा) सोमवार 8 मई को नगर में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर”  सुबह साढ़े दस बजे से जसवंतनगर के समाजवादी पार्टी के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार “पुद्दल” के.समर्थन मे एक विशाल  जन सम्पर्क “रोड शो” करेंगे। 

यह जानकारी समाजवादी पार्टी के सूत्रों और चुनाव कमान संभाल रहे राहुल गुप्ता ने देते हुए बताया है कि रोड शो कचौरा रोड नहर पुल से आरंभ होकर लुधपुरा, मुख्य बाजार होता छिमारा रोड तक होगा।  
  सभी सम्मानित नगर वासियों और मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में  शामिल होकर जन सम्पर्क “रोड शो” को सफल बनाएं!
*वेदव्रत गुप्ता

By Editor