Friday , January 10 2025

हरदोई करीमनगर सैदापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय न खुलने पर भड़के ग्रामीण व अभिभावक

हरदोई
अहिरोरी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमनगर सैदापुर विद्यालय में 11:00 बजे तक विद्यालय का ताला बंद देख कर गांव के अभिभावक भड़क गए और उन्होंने तुरंत बंद ताला की फोटो खींचकर उच्च अधिकारियों को व सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल दिया विद्यालय में आए दिन प्रधानाध्यापक दिनेश शराब पीकर आते हैं रसोईया शकुंतला राम श्री व चपरासी भैया बक्स ने बताया है कि कभी भी प्रधानाध्यापक समय से नहीं आते है और ना ही कोई राशन पानी दूध आदि की व्यवस्था करते हैं उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आए दिन हरकत से तंग आकर ग्रामीण ने कई बार उनको समझाया बुझाया भी लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस अध्यापक की हरकतों के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है शासन प्रशासन अगर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई न की तो हम लोग जिले के उच्च अधिकारियों को मिलकर एक शिकायती पत्र देकर इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे ग्रामीण में पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद कुशवाहा रामकुमार दिनेश रमेश चंद्रिका राममिलन पप्पू बृजेश कुमार विनोद राहुल आदि ने बिरोध जतया