गंजमुरादाबाद।
सरकार के निर्देशन में भवनों का निर्माण निवर्तमान प्रधान द्वारा करवाया गया जिसका शेष भुगतान पंचायत सचिव की मिलीभगत से वर्तमान प्रधान द्वारा निकाला लिया गया।जिससे आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत कई आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
बांगरमऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रबड़ी की निवर्तमान प्रधान नन्दनी ने सूबे के मुखिया समेत,पंचायती राज मंत्री,मुख्य विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी,पुलिस महानिदेशक व ग्रह सचिव को शिकायती पत्र भेजकर कहा गया है कि उसने प्रधानी कार्यकाल में अपने गांव में एक पंचायत भवन व एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था।किन्तु कार्यकाल पूर्ण होने तक इन भवनों में लॉगत के अनुरूप सटरिंग, बोरिंग,मिस्त्री व मिट्टी भरान आदि की धनराशि 36,000 व लेबर 12,00प रुपये का भुगतान नही हो पाया था।जिसके भुगतान को लेकर पीड़ित लगातार ब्लाक कार्यालय के चक्कर काटती रही। किन्तु मौजूदा प्रधान द्वारा उक्त धनराशि को पंचायत सचिव की मिलीभगत से अन्य लोगो को मोहरा बनाते हुए निकाल ली गयी है।
पीड़ित ने मौके की जांच कराकर अपने कार्यकाल का भुगतान करवाये जाने की मांग करते हुए
दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता