Saturday , January 11 2025

इटावा ऊसराहार  ओवरलोड मोरंग लेकर दौड रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड कर सीज किया 

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ओवरलोड मोरंग लेकर दौड रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड कर सीज किया

ऊसराहार क्षेत्र में पिछले कई दिनो से रात के अंधेरे में ओवरलोड मौरंग से भरे ट्रक दौडते है ट्रक के चालक ट्रक मे मौरंग भरने के बाद ऊपर से तिरपाल डाल कर चलते हैं जिससे पता न चले कि ट्रक मे ओवरलोड मौरंग भरी हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बीती रात मौरंग से ओवरलोड भरे हुए दो ट्रक पकडकर सीज कर दिए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया बीती रात मे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है इससे पहले भी दो ट्रकों को सीज किया जा चुका है