Friday , November 22 2024

इटावा के बसरेहर में नोडल अधिकारी आने की सूचना पर प्रधान के फूले हाथ पैर

 

बसरेहर । विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया में बनी छोटी सी गौशाला जिसमें 160 गोवंश रखे गए उनमें से कुछ गोवंश की हालत बिगड़ी हुई थी वह गौशाला से बाहर का रास्ता दिखा दिया और सड़क पर घूम रहे आवारा अन्ना जानवरों को गौशाला में पहुंचाया गौशाला की हालात इतनी बिगड़ी हुई है जो गोवंश के लिए भूसा भी नहीं है गौशाला की हालत इतनी खराब हो चुकी है गौशाला से सचिव ने मुह मोड़ लिया गौशाला के अंदर बनी गोवंश के लिए नादें वह भी क्षतिग्रस्त हो गई और भूसा के लिए गौशाला में हमेशा संकट बना रहता है नोडल अधिकारी की सूचना जैसे ही गौशाला के कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने आनन फानन में गौशाला के बाहर छुट्टा घूम रहे गोवंशो को गौशाला में पहुंचाया गया ग्राम प्रधान पति रामचंद्र से जानकारी ली तो उन्होंने बताया है जो गोवंश कमजोर थे उनको जंगलात की तरफ छोड़ दिए गया डॉ मंजू दोहरे से पूछा गया उन्होंने कहा है ग्राम प्रधान की लिखकर शिकायत की जायेगी