Sunday , October 20 2024

चौमुंहा में क्षत्रिय समाज ने मनाई मिहिर भोज प्रतिहार जयंती

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। कस्बा के बढौता रोड़ स्थित राधारानी रिसोर्ट में लक्ष्मणवंशी क्षत्रिय सम्राट राजपूत मिहिर भोज प्रतिहार जी की जयंती मनाई गई। जिसमें कि हजारों की संख्या में युवा एकत्रित हुए। मुख्यातिथि रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष कुँवर नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि महापुरुष किसी विशेष समुदाय के नही होते। वे सर्व समुदाय के लिए एक विचारधारा हैं। भाकियू भानु शैक्षिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह राघव ने कहा कि आज राजपूतों के इतिहास को चुराया जा रहा है। महापुरुषों के नाम के आगे जाति विशेष को जोड़ा जा रहा है। जबकि सम्पूर्ण इतिहास क्षत्रिय समाज से भरा हुआ है। यदि कोई भी व्यक्ति राजपूत सम्राटों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करता है तो सर्व सवर्ण समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। साथ ही महापुरुषों की मूर्ति निर्माण हेतु एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिहिर भोज जी ने भारत की अखंडता बनाए रखने हेतु 50 वर्ष तक एक छत्र के नीचे राज किया था। सभी लोगों को उनको आदर्श मानकर देश की अखण्डता बनाए रखने की शपथ लेनी चाहिए।

करनी सेना से योगी ठाकुर, अरुण चौहान, एनपी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राम सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए सभी क्षत्रियों को एकजुट, संगठित रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडवोकेट करण ठाकुर, कोंग्रेस युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, अभी ठाकुर, गौतम सिंह, वीर प्रताप सिंह, यदुवीर सिसोदिया, राकेश ठाकुर भाजपा, पालेंद्र सिंह, आयोजक समिति से भारतीय जनसेवक संघ के संस्थापक सौरभ सिसोदिया, कृष्णा सिसोदिया, लकी राणा, लवकेश सिसोदिया, भीम राघव, आनन्द सिंह, सचिन सिंह, वेदप्रकाश, राहुल पहलवान, सूरज सिंह, राकेश सिसोदिया, रविकांत, कौशल, पंकज अकबरपुर, दिनेश सिंह तरकर, सीपी ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी धर्मेंद्र राघव ने किया।