Saturday , November 23 2024

मेरठ योगी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को बाटे 32 करोड़ पचास लाख,ध्यान चंद के नाम पर मेरठ में बनेंगी यूनिवर्सिटी 

मेरठ योगी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को बाटे 32 करोड़ पचास लाख,ध्यान चंद के नाम पर मेरठ में बनेंगी यूनिवर्सिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेरठ की जब बात आती है तो स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी. जब हमारी सरकार ने ODOP का आरंभ किया तो मेरठ के खेल उपकरणों को एक नई पहचान मिली. आज मेरठ में खेल यूनिविर्सिटी बन रही है जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगा. यह यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद के नाम पर बनेगी पूर्व में प्रदेश व देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि भारतीयों खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया है वो बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है मेरठ की बात होती है तो स्पोर्ट आइटम में भी नाम आता है
मेरठ स्पोर्ट आइटम के लिए चयन हुआ हौ मेरठ में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाने का काम शुरू होने जा रहा है
शासन स्तर पर मदद नही मिलती थी देश की खिलाडीयो की मदद शुरू की है टोकियो में भारत के 54 खिलाडीयो ने 19 पदक हासिल की
पहले में प्रदेश में कुछ ही खिलाडीयो का सम्मान हॉता था लेकिन अब दियांग खिलाडीयो को भी सम्मानन्ति किया जा रहा है 72 खिलाडीयो को सम्मानन्ति किया गया लखनऊ में आयोजित प्रोग्राम में 31 करोड़ रुपये के इनाम वितरित किये गए है पदक विजेताओ को दिये इसके अलावा प्रशिक्षण देने वालो को भी 10 10 लाख देने का काम सरकार काम कर रही है ओर
Paraiolmpik में भाग लेने वालों खिलाडीयो को 25 25 लाख का इनाम दिया है

इसके अलावा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उनका जो सम्मान हुआ है वो गर्व की बात है ये अच्छा प्रयास भी है