- *भाजपा सरकार के आने से प्रदेश से अराजकता का माहौल समाप्त हुआ है तथा प्रदेश का हर नागरिक भयमुक्त वातावरण में जीवन जी रहा है : डॉ दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार ।*
जनपद इटावा में अपने एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के *डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने आज सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ “कार्यकर्ता बैठक”* में हिस्सा लिया ।
डिप्टी सीएम जनपद इटावा के प्रसिद्ध *इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित ‘हिंदी सम्मान समारोह’* में हिस्सा लेने आए थे ।
*कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज व्याप्त था। सपा की सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी* जो भाजपा सरकार के आने से पूर्णतया समाप्त हो चुकी है । *प्रदेश के गुंडे माफिया या तो प्रदेश छोड़ चुके है या सलाखों के पीछे है । गुंडे माफियाओं में पुलिस का भय इस कदर व्याप्त है कि वे गले मे तख्तियां डालकर सरेंडर कर रहे है* । योगी सरकार ने गुंडों एवं माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के साथ उनके अवैध घरों एवं मकानों पर बुलडोजर चलवाने का काम किया है जिसके लिए पूरे सूबे में सकारात्मक प्रतिक्रियाए मिल रही है एवं हो रहे सर्वे के अनुसार ये स्पष्ट है *आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत से 300+ सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है* ।
भाजपा सरकार *पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ से प्रेरित होकर पीएम मोदी जी मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’* के तहत कार्य कर रही है । भाजपा सरकार में जो भी योजनाए संचालित हो रही है उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव धर्म जाति के नाम पर नही हो रहा हर जरूरतमंद को उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार में योजनाए केवल परिवार या सजातीय को लाभ देने के उद्देश्य से ही बनाई जाती रही है ।
इस सरकार में *ग़रीब एवं जरूरतमंद को फ्री राशन, फ्री शिक्षा, फ्री वैक्सीन, फ्री जाँच, फ्री इलाज, फ्री बिजली कनेक्शन, फ्री शौचालय, फ्री आवास एवं फ्री चिकित्सा बिना किसी भेदभाव एवं बिना भ्रष्टाचार के उपलब्ध करवाई जा रही है* । आगे बोलते हुए दिनेश शर्मा ने कहा बहुत जल्द आपके बीच विपक्षी पार्टियों जाति के आधार पर बांटकर आपको भरमाने का प्रयास करेंगी ताकि उनको सत्ता की प्राप्ति हो सकें ।
सभी जानते है *भाजपा राजनीति केवल सत्ता हासिल करने के लिए नही करती बल्कि भाजपा जनसेवा करने के लिए राजनीति करती है* इसका जीता जागता उदाहरण कोरोना काल है जिसमें विपक्ष पूरी तरह घरों में दुबका रहा जबकि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष एवं साधारण से साधारण कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुसार जनसेवा में लगा रहा ।
अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने डिप्टी सीएम सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा अपना परिचम लहराएगी ।
बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, गोपाल मोहन शर्मा सहित समस्त जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, सहित वरिष्ठ, निवर्तमान एवं वर्तमान जिला पदाधिकारी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।