मथुरा से अजय ठाकुर
कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदरणीय श्री हरि ओम जी एवं व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजू लालाजी ने दीप प्रज्वलित कर श्री गिरराज महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं स्वर्गीय श्री दान बिहारी जी मुखिया जीके चित्रपट पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने माल्यार्पण किया एवं एलडीवी के चेयरमैन श्री चौधरी गोविंद सिंह जी ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कुमकुम का तिलक लगाया।
उसी क्रम में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजू लालाजी एवं आदरणीय हरिओम जी एवं श्री गोविंदसिंह जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
सैकड़ों व्यापारियों ने एवं समाजसेवीयो ने मिलकर राष्ट्रीय गान किया भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
भाजपा के वयोवृद्ध नेता श्री हरिओम शर्मा जी ने कहा यह आजादी हमें क्रांतिकारियों एवं भारत के वीर सपूतों के बलिदानों से मिली है भारत के वीर सपूतों ने भूखा प्यासा रह कर आज ही के दिन देश को आजाद कराया था। जिससे आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
संजू लालाजी ने कहा सरकार द्वारा व्यापार में आ रही अड़चनों को काफी हद तक दूर करने का प्रयास किया गया है लेकिन अभी मंडी शुल्क एवं जीएसटी एवं खाद्य विभाग पर कई संशोधन होने हैं सरकार की मंशा व्यापारियों के हित में कार्य करने की है।अभी हमें एकजुट होकर जैसे कश्मीर को आजाद कराया इसी तरीके से कई बिल जैसे समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण आदि विल लाकर मोदीसरकार सरकार को मजबूती प्रदान करनी है।
कार्यक्रम का संचालन भागवत प्रवक्ता पूर्ण प्रकाश कौशिक जी ने किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री राज कुमार गोयल एवं जिला संगठन मंत्री ठाकुर लक्ष्मण सिंह व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष गिरधारी सेठी जी गौतम हिंदुस्तानी जी पंकज सिंह रमाकांत चौहान लक्ष्मीकांत जी जगदीश भोला गोकुलिया जी नमो संघ के अध्यक्ष सुनील पाठक जी गिरी गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष बिहारी चकाचक जी हरिओम वर्मा जी सुदीप भट्ट जी अशोक पाठक जी गोपी श सोनी अमन जैन खेमचंद सविता जी ठाकुर श्यामल सिंह जी नगर पंचायत सभासद ठाकुर राकेश मसाले वाले पप्पू लालाजी रामबाबू ठाकुर साहबजी टीटू भाई गज्जू अग्रवाल संजय शर्मा शुभम मित्तल बीनू विष्णु गुप्ता अमन जैन राकेश लाला जी तन्मय संजय कनेरा काना ठाकुर लखन सविता चीकू नंदू मनोज जैन खड़क सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे